आगरा: जनपद के थाना शमसाबाद क्षेत्र में बस में सवार एक यात्री जहरखुरानी का शिकार हो गया. राहगीरों की सूचना पर थाना शमसाबाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जहरखुरानी का शिकार हुए युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. होश में आने पर युवक ने पुलिस को अपने बारे में जानकारी दी है.
युवक हुआ जहरखुरानी का शिकार
- युवक जयपुर में हलवाई का कार्य करता था.
- जयपुर से युवक बस में बैठकर अपने गांव एटा जा रहा था.
- इसी दौरान रास्ते में वह जहरखुरानी का शिकार हो गया.
- जहां पर युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.
- पुलिस ने जेब से मिले आधार कार्ड और मोबाइल के जरिए परिजनों को सूचना दी है.
- जानकारी होने पर परिजन भी शमसाबाद पहुंच गए.
- युवक ने होश आने पर अपना नाम अमरेश बताया है.
- जानकारी होने पर परिजन भी शमसाबाद पहुंच गए.