आगरा: जिले के थाना जगनेर क्षेत्र में बुधवार को महिलाओं और पुरुषों से भरा छोटा हाथी वाहन (लोडर) अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. मौके पर पहुंची जगनेर पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जगनेर सीएचसी भेजा. जहां पर 6 घायलों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया. घटना बुधवार दोपहर कोट चंदौसी राजमार्ग संख्या 39 पर सरेंधी चौराहे से पहले की है.
थाना खेरागढ़ क्षेत्र के गांव गढ़ी अयेला से छोटा हाथी में बैठकर लगभग 15 से 16 लोग राजस्थान के भरतपुर जिले के थाना रूपवास क्षेत्र में किसी रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. लेकिन रास्ते में अचानक से लोडर वाहन का बैलेंस बिगड़ गया और लोडर सड़क पर पलट गया. वाहन के पलटने से उसमें बैठी महिला और पुरुषों में चीख पुकार मच गई. हादसे में करीब बारह महिलाएं और पुरुष घायल हो गए. हादसे को देखकर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना पर जगनेर एसएसआई अंकुज धामा पुलिस टीम के साथ पहुंच गए और ग्रामीणों की सहायता से सभी को उपचार के लिएसीएचसी जगनेर भेज दिया.
एसएसआई जगनेर अंकुज धामा ने बताया कि करीब पंद्रह से सोलह लोग वाहन में बैठकर राजस्थान के रूपवास किसी कार्यक्रम में शामिल होने रिश्तेदारी में जा रहे थे. अचानक से वाहन अपने आप पलट गया. कोई जनहानि नहीं हुई है, सभी को उपचार के लिए सीएचसी जगनेर भेज दिया गया है.
दो बाइकों की हुई जबरदस्त टक्कर, एक की मौत, 4 घायल: प्रतापगढ़ के लालगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के रानीगंज चौकी इलाके में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई. जबकि घटना में एक बच्ची और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
लालगंज इलाके के साधू का पुरवा (केदौरा) निवासी पुत्ती लाल वर्मा उर्फ अनुज बुधवार को बाइक से अपने भाई जितेंद्र के साथ भतीजी आराध्या का रायबरेली इलाज करवाने के लिए गए थे. जहां से वापस लौटते समय गांव के एक किलोमीटर पहले ही लोहंगपुर के पास रानीगंज कैथोला-लवाना मार्ग पर सामने से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें अनुज की मौत हो गई. जबकि घटना में भाई जितेंद्र और भतीजी आराध्या समेत कैथौला की तरफ से आ रहे दो अन्य लोग घायल हो गए.मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज निकेत भारद्वाज ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए संग्रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल पुत्ती लाल वर्मा पुत्र जमुना प्रसाद को मृत घोषित कर दिया. जबकि एक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहीं, अन्य का इलाज सीएचसी में जारी है.
झांसी में ऑटो पलटा, शादी से लौट रहे युवक की मौत कई घायल: झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के देवरी बांध के पास बुधवार सुबह सवारियों से भरा ऑटो नियंत्रण खो जाने पर पलट गया. जिसमें सभी सवारी घायल हो गई. ऑटो में एक ही परिवार सभी लोग बैठे हुए थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी इलाज के लिए झांसी के मेडिकल कॉलेज भेजा. जिसमे हमीरपुर निवासी अमित सैन (40) पुत्र जय प्रकाश गंभीर घायल थे. उन्होंने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. जिसके शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, अमित की 2 साल की बेटी के सिर में चोट आई है. जिसका इलाज झांसी के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. कुछ सवारियां जिनको कुछ मामूली चोट आई थीं, उनको छुट्टी कर घर भेज दिया है. वहीं, परिजनों ने ऑटो चालक पर आरोप लगाया है कि जैसे ही ऑटो पलटा सभी घायल अवस्था में सड़क पर पड़े हुए थे. तब ऑटो चालक मौके पर बिखरे पड़े हुए पैसे लेकर फरार हो गया.
संभल में शादी की खुशियां मातम में बदली, ऑटो पलटने से एक की मौत, 7 लोग घायल: संभल जिले में बुधवार को दिल्ली से बदायूं जा रहा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में चालक की मौत हो गई जबकि 7 अन्य लोग घायल हो गए. सभी घायल एक ही परिवार के सदस्य हैं और दिल्ली से शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे. घटना के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई. वहीं, शादी की खुशियां भी पल भर में मातम में तब्दील हो गई. पूरा मामला रजपुरा थाना इलाके के अनूपशहर गंगा पुल के पास का है.
गुन्नौर पुलिस क्षेत्र अधिकारी आलोक कुमार सिद्धू ने बताया के मुताबिक जनपद बदायूं के गांव बलिया निवासी ऑटो चालक चंद्रप्रकाश अपने परिवार के साथ ऑटो से दिल्ली स्थित अपनी बहन की ननद की शादी में सम्मिलित होने के लिए गए थे. बुधवार को चंद्रप्रकाश परिजनों के साथ शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहे थे. ऑटो चंद्रप्रकाश चला रहे थे, अनूप शहर आते समय संभल जिले की सीमा में गंगा पुल के पास ऑटो सड़क के गड्ढों में अनियंत्रित हो गया. ऑटो पलटने से उसमें सवार चंद्रप्रकाश, उनकी पत्नी दुर्गा, बेटा सचिन, भाई नरेश पाल, भतीजा आकाश, सुरेंद्र, सत्येंद्र, शिवम घायल हो गए. घटना के बाद चारों ओर चीख-पुकार मच गई. सूचना पर मौके पर पहुंची रजपुरा थाना पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए गुन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने ऑटो चालक चंद्र प्रकाश को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम नहीं कराया है और ना ही किसी प्रकार की कोई कानूनी कार्रवाई की है. परिजन मृतक के शव को बगैर पोस्टमार्टम के अपने घर ले गए.
हाथरस में निजी बस पलटी, 15 यात्री घायल:सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र में हाथरस रोड जयपुर से बरेली जा रही (स्लीपर )डबल डेकर बस एक छात्र को बचाने के कारण पलट गई. जिसमें छात्र सहित बस में बैठे 15 यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को सीएचसी में और छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से बस को हटवा कर यातायात शुरू कराया. गांव चमरौली का 13 साल का छात्र राहुल पुत्र मुकेश साइकिल से स्कूल जा रहा था. छात्र को बचाने के लिए बस चालक ने ब्रेक मारे जिससे बस पलट गई. हादसे में छात्र को कंधे और शरीर में गंभीर चोटे आई हैं. छात्र साइकिल से स्कूल जा रहा था. वहीं, बस में 65 लोग सवार थे. बस पलटने पर बस में बैठे महेंद्र पुत्र दीलीधर निवासी जुआ जवाहरपुर बरेली गंभीर घायल होकर बेहोश हो गए. उन्हें तत्काल सीएचसी भेजा गया. इसके अतिरिक्त बस में बैठी 14 सवारियां घायल हो गई. जो कि अन्य वाहनों से अपने गंतव्य को रवाना हो गई.
यह भी पढ़ें: रामपुर सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया हंगामा