आगराः न्यू आगरा क्षेत्र से 11 वर्षीय बालिका को एक युवक अपहरण कर ले गया. टच स्क्रीन मोबाइल फोन दिलाने का झांसा देकर बच्ची को बाइक पर बैठाकर ले गया. आरोपी उसे सदर क्षेत्र में टैंक चौराहे के पास लेकर गया और एक सुनसान कोठरी में बालिका के साथ दुष्कर्म किया. बच्ची को युवक के साथ देखकर वहां से गुजर रहे राहगीर को संदेह हुआ और वह मौके पर पहुंच गए. पुलिस भी सूचना पर आ गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सदर पुलिस ने बालिका का मेडिकल कराया. आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.
दरअसल न्यू आगरा क्षेत्र में 11 वर्षीय बालिका झोपड़ी में परिवार के साथ रहती है. बुधवार रात 10 बजे बालिका घर के बाहर खेल रही थी. तभी रकाबगंज निवासी डिलीवरी ब्वॉय बाइक से वहां से गुजर रहा था. उसने बाइक रोकी और बालिका को झांसे में लिया और बाइक से अपने साथ ले गया.
टच स्क्रीन मोबाइल का दिया झांसा
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि बच्ची को उसने बातचीत में टच स्क्रीन मोबाइल दिलाने का लालच दिया. जिससे बच्ची उसकी बाइक पर बैठ गई. वह उसे सदर के टैंक चौराहे पर ले आया. जहां एक सुनसान कोठरी में बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. तभी एक राहगीर की उस पर नजर पड़ी और उसने शोर मचा दिया. जिससे वहां से गुजर रही पीआरवी रुक गई और उसे दबोच लिया. जांच के बाद गुरुवार को उसे जेल भेज दिया.
डिलीवरी ब्वॉय है आरोपी
सीओ सदर महेश कुमार ने बताया कि आरोपी एक चॉकलेट कंपनी की एजेंसी में डिलीवरी ब्वॉय है. उसका आफिस संजय प्लेस में है. वह सदर क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में पार्ट टाइम जॉब करता है. आरोपी शादीशुदा है. उसकी एक बेटी है.