ETV Bharat / state

आगरा में पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागा 50 हजार का इनामी मुकेश ठाकुर मुठभेड़ में ढेर - आगरा खबर

आगरा जिले के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस और एसओजी टीम ने आज सोमवार तड़के एक पचास हजार के इनामी बदमाश मुकेश ठाकुर को मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया. मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही भी चोटिल हुए हैं. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया.

बदमाश ढेर
बदमाश ढेर
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 8:13 AM IST

Updated : Aug 30, 2021, 8:51 AM IST

आगरा : प्रदेश में अपराधियों की धरपकड़ जारी है. जनपद पुलिस और एसओजी टीम ने आज सोमवार तड़के बड़ी कार्रवाई करते हुए सदर थाना क्षेत्र के बीएसएनएल ग्राउंड के पास एक 50 हजार के इनामी बदमाश मुकेश ठाकुर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया.

बता दें कि लंबे समय से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने उसे रविवार देर रात चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया था. जब पुलिस टीम उसकी निशानदेही पर राइफल बरामद करने जा रही थी, तभी रास्ते में बदमाश मुकेश ठाकुर ने पुलिस वाहन में बैठे पुलिसकर्मी पर हमला बोल दिया और मारपीट कर पिस्टल छीनकर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें : कपड़ा व्यापारी नहीं चुका रहा था उधारी, अरोपी ने करवाई थी हत्या देकर सुपारी


पुलिस ने बदमाश को पकड़ने के लिए सदर थाना क्षेत्र में बीएसएनएल ग्राउंड के पास उसे घेर लिया. दोनों ओर से फायरिंग हुई. इसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया.

पुलिस उसे एसएन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही भी चोटिल हुए हैं. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया.

आगरा ही नहीं राजस्थान में भी था वांटेड

कुख्यात मुकेश ठाकुर न सिर्फ आगरा बल्कि राजस्थान के धौलपुर में भी कई संगीन वारदातों में वांछित था. मुकेश ठाकुर ने गैंग के साथियों के साथ 16 फरवरी को आगरा के इरादत नगर स्थित केनरा बैंक में दिनदहाड़े घुसकर फायरिंग की थी और 6.77 लाख लूट ले गए थे. आगरा पुलिस ने गैंग के कुछ बदमाशों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया तो कुछ बदमाश राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिए.

गिरोह का सरगना मुकेश ठाकुर फरार था. उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. आइजी नवीन अरोरा ने बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद मुकेश ठाकुर को रविवार देर रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे गिरफ्तार किया था.

जानकारी देते नवीन अरोरा, आईजी आगरा

एसओजी, सर्विलांस, और क्राइम ब्रांच की टीम उसे लेकर उसकी रायफल बरामदगी के लिए साथ लेकर जा रही थी. तभी सदर थाना क्षेत्र में बीएसएनएल ग्राउंड के पास कुख्यात मुकेश ठाकुर ने एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन ली. पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की और पुलिस पर फायरिंग करते हुए कुख्यात मुकेश ठाकुर फरार हो गया. पुलिस टीम ने घेराबंदी करके उसे घेर लिया. दोनों ओर से फायरिंग हुई.

पुलिस की जवाबी फायरिंग में कुख्यात मुकेश ठाकुर घायल हो गया. उसे एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लेकर पुलिस पहुंची. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही भी चोटिल हुए हैं. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया.

जगनेर में लूटा था पेट्रोल पंप

आईजी नवीन अरोरा ने बताया कि, जगनेर क्षेत्र में ठाकुर फिलिंग स्‍टेशन पर भी कुख्यात मुकेश ठाकुर गैंग ने लूट की थी. बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं. इस लूट के बाद ही मुकेश ठाकुर का नाम सुर्खियों में आया था. पुलिस ने कुख्यात मुकेश ठाकुर की तलाश में बीहड़ में कॉम्बिंग की थी. मगर, वह हाथ नहीं आया था.

आगरा : प्रदेश में अपराधियों की धरपकड़ जारी है. जनपद पुलिस और एसओजी टीम ने आज सोमवार तड़के बड़ी कार्रवाई करते हुए सदर थाना क्षेत्र के बीएसएनएल ग्राउंड के पास एक 50 हजार के इनामी बदमाश मुकेश ठाकुर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया.

बता दें कि लंबे समय से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने उसे रविवार देर रात चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया था. जब पुलिस टीम उसकी निशानदेही पर राइफल बरामद करने जा रही थी, तभी रास्ते में बदमाश मुकेश ठाकुर ने पुलिस वाहन में बैठे पुलिसकर्मी पर हमला बोल दिया और मारपीट कर पिस्टल छीनकर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें : कपड़ा व्यापारी नहीं चुका रहा था उधारी, अरोपी ने करवाई थी हत्या देकर सुपारी


पुलिस ने बदमाश को पकड़ने के लिए सदर थाना क्षेत्र में बीएसएनएल ग्राउंड के पास उसे घेर लिया. दोनों ओर से फायरिंग हुई. इसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया.

पुलिस उसे एसएन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही भी चोटिल हुए हैं. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया.

आगरा ही नहीं राजस्थान में भी था वांटेड

कुख्यात मुकेश ठाकुर न सिर्फ आगरा बल्कि राजस्थान के धौलपुर में भी कई संगीन वारदातों में वांछित था. मुकेश ठाकुर ने गैंग के साथियों के साथ 16 फरवरी को आगरा के इरादत नगर स्थित केनरा बैंक में दिनदहाड़े घुसकर फायरिंग की थी और 6.77 लाख लूट ले गए थे. आगरा पुलिस ने गैंग के कुछ बदमाशों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया तो कुछ बदमाश राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिए.

गिरोह का सरगना मुकेश ठाकुर फरार था. उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. आइजी नवीन अरोरा ने बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद मुकेश ठाकुर को रविवार देर रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे गिरफ्तार किया था.

जानकारी देते नवीन अरोरा, आईजी आगरा

एसओजी, सर्विलांस, और क्राइम ब्रांच की टीम उसे लेकर उसकी रायफल बरामदगी के लिए साथ लेकर जा रही थी. तभी सदर थाना क्षेत्र में बीएसएनएल ग्राउंड के पास कुख्यात मुकेश ठाकुर ने एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन ली. पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की और पुलिस पर फायरिंग करते हुए कुख्यात मुकेश ठाकुर फरार हो गया. पुलिस टीम ने घेराबंदी करके उसे घेर लिया. दोनों ओर से फायरिंग हुई.

पुलिस की जवाबी फायरिंग में कुख्यात मुकेश ठाकुर घायल हो गया. उसे एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लेकर पुलिस पहुंची. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही भी चोटिल हुए हैं. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया.

जगनेर में लूटा था पेट्रोल पंप

आईजी नवीन अरोरा ने बताया कि, जगनेर क्षेत्र में ठाकुर फिलिंग स्‍टेशन पर भी कुख्यात मुकेश ठाकुर गैंग ने लूट की थी. बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं. इस लूट के बाद ही मुकेश ठाकुर का नाम सुर्खियों में आया था. पुलिस ने कुख्यात मुकेश ठाकुर की तलाश में बीहड़ में कॉम्बिंग की थी. मगर, वह हाथ नहीं आया था.

Last Updated : Aug 30, 2021, 8:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.