ETV Bharat / state

आगरा कुरियर कंपनी लूटकांड: मां-बेटी समेत 5 गिरफ्तार, 7 बदमाशों ने की थी वारदात

आगरा के चर्चित कुरियर कंपनी लूटकांड में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों पर आरोप है कि इन्होंने वारदात करने वाले लुटेरों की मदद की थी. पुलिस ने इनके पास से 4 लाख रुपये और वारदात में उपयोग किए गए असलहे का बरामद किया है.

आगरा कुरियर कंपनी लूटकांड.
आगरा कुरियर कंपनी लूटकांड.
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 11:23 AM IST

आगरा: ताजनगरी के कोतवाली थाना क्षेत्र के रावतपाड़ा में दिनदहाड़े हुई 40 लाख की लूटकांड में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये 5 वारदात करने वाले लुटेरों के मददगार हैं. जो मां,बेटा, बेटी और अन्य हैं. पुलिस ने आरोपियों से 4 लाख रुपये और वारदात में उपयोग किए गए असलहा भी बरामद किया हैं. फरार आरोपियों की तलाश में यूपी, एमपी, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और दिल्ली में पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं. इस बारे में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि, लूटकांड में फरार मुख्य आरोपियों की तालाश में 6 पुलिस टीमें लगी हैं. इसमें से कई आरोपी जेल जा चुके हैं. जिनमें से 2 आरोपी हाल में 9 जुलाई को ही जेल से छूटकर आए हैं. एक फरार आरोपी फतेहपुर सीकरी का हिस्ट्रीशीटर है.

जानकारी देते एसएसपी प्रभाकर चौधरी.

गौरतलब है कि 7 बदमाशों ने रावतपाड़ा स्थिति एक कुरियर कंपनी के कार्यालय में हथियारों के दम पर कर्मचारियों को बंधक बनाकर 40 लाख रुपये की लूट की थी. लूट करके फरार बदमाश अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से अभी आरोपी चिन्हित कर लिए हैं. इनमें एक फतेहपुर सीकरी का हिस्ट्रीशीटर और दो आरोपी हाल में ही जेल से बाहर आए हैं.

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि, गिरफ्तार अनीता पत्नी गिरीश निवासी रामनगर खंदौली, उसका बेटा राजू व बेटी प्रियंका, बसंत परमार और नेत्रपाल शर्मा हैं. गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया है. लूट की रकम फरार पवन के पास है. फरार बदमाशों की तलाश में 6 पुलिस टीमें लगी हुई हैं. पुलिस टीमों ने आज बदमाशों के मददगार 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन सभी आरोपियों को बदमाशों की वारदात की जानकारी थी. लेकिन, उन्होंने पुलिस को सूचना नहीं दी थी. वारदात के बाद सभी बदमाश अपने घर गए थे. जहां से पुलिस ने वारदात में उपयोग किए गए असलाह भी बरामद किया है.

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि, इस मामले में कुरियर कंपनी की छानबीन की जा रही है. क्योंकि, यहां पर भी हवाला की जानकारी मिली थी. सभी तथ्य जुटाए जा रहे हैं और तथ्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं- कोरियर दफ्तर से 40 लाख की लूट में सीसीटीवी से मिला अहम सुराग, संदिग्ध कार पर नजर

आगरा: ताजनगरी के कोतवाली थाना क्षेत्र के रावतपाड़ा में दिनदहाड़े हुई 40 लाख की लूटकांड में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये 5 वारदात करने वाले लुटेरों के मददगार हैं. जो मां,बेटा, बेटी और अन्य हैं. पुलिस ने आरोपियों से 4 लाख रुपये और वारदात में उपयोग किए गए असलहा भी बरामद किया हैं. फरार आरोपियों की तलाश में यूपी, एमपी, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और दिल्ली में पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं. इस बारे में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि, लूटकांड में फरार मुख्य आरोपियों की तालाश में 6 पुलिस टीमें लगी हैं. इसमें से कई आरोपी जेल जा चुके हैं. जिनमें से 2 आरोपी हाल में 9 जुलाई को ही जेल से छूटकर आए हैं. एक फरार आरोपी फतेहपुर सीकरी का हिस्ट्रीशीटर है.

जानकारी देते एसएसपी प्रभाकर चौधरी.

गौरतलब है कि 7 बदमाशों ने रावतपाड़ा स्थिति एक कुरियर कंपनी के कार्यालय में हथियारों के दम पर कर्मचारियों को बंधक बनाकर 40 लाख रुपये की लूट की थी. लूट करके फरार बदमाश अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से अभी आरोपी चिन्हित कर लिए हैं. इनमें एक फतेहपुर सीकरी का हिस्ट्रीशीटर और दो आरोपी हाल में ही जेल से बाहर आए हैं.

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि, गिरफ्तार अनीता पत्नी गिरीश निवासी रामनगर खंदौली, उसका बेटा राजू व बेटी प्रियंका, बसंत परमार और नेत्रपाल शर्मा हैं. गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया है. लूट की रकम फरार पवन के पास है. फरार बदमाशों की तलाश में 6 पुलिस टीमें लगी हुई हैं. पुलिस टीमों ने आज बदमाशों के मददगार 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन सभी आरोपियों को बदमाशों की वारदात की जानकारी थी. लेकिन, उन्होंने पुलिस को सूचना नहीं दी थी. वारदात के बाद सभी बदमाश अपने घर गए थे. जहां से पुलिस ने वारदात में उपयोग किए गए असलाह भी बरामद किया है.

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि, इस मामले में कुरियर कंपनी की छानबीन की जा रही है. क्योंकि, यहां पर भी हवाला की जानकारी मिली थी. सभी तथ्य जुटाए जा रहे हैं और तथ्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं- कोरियर दफ्तर से 40 लाख की लूट में सीसीटीवी से मिला अहम सुराग, संदिग्ध कार पर नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.