ETV Bharat / state

अब घर बैठे पुलिस की भी कर सकेंगे शिकायत, 4S योजना से वाट्सऐप मेसेज पर होगी कार्यवाही

author img

By

Published : Nov 18, 2019, 9:05 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में एसएसपी द्वारा 4S योजना शुरू की गई है, जिसके तहत लोग घर बैठे पुलिस की भी शिकायत कर सकेंगे. इस योजना से अधिकारियों को अपना सुझाव भी दे सकेंगे.

अब घर बैठे पुलिस की भी कर सकेंगे शिकायत.

आगरा: ताजनगरी में अब अगर कोई व्यक्ति किसी पुलिसकर्मी, प्रशासनिक अधिकारी या किसी अन्य की शिकायत करना चाहे तो अब वह अपने मोबाइल से ही कर सकता है. आगरा एसएसपी बबलू कुमार ने व्हाट्सऐप पर 4S योजना शुरू की है. इस योजना के तरह मिली सूचना सही पाए जाने पर सूचनाकर्ता को इनाम के तौर पर उसका मोबाइल भी रिचार्ज करवाया जाएगा.

अब घर बैठे पुलिस की भी कर सकेंगे शिकायत.

शिकायत दर्ज करने के लिए लागू किया गया 4S योजना
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि अब जनता से सीधा संवाद स्थापित किया जाएगा. एसएसपी के अनुसार शिकायत दर्ज कराने के उद्देश्य से 9454458046 नम्बर को जारी किया गया है. इस पर व्हाट्सऐप या मैसेज भेज कर लोग शिकायत कर सकते हैं. एसएसपी कार्यालय से इसकी 24 घण्टे निगरानी की जा रही है और साथ ही एसएसपी खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इस योजना को 4S योजना नाम दिया गया है. इस योजना का पूरा नाम शिकायत,समस्या,सूचना और सुझाव है.

इसे भी पढ़ें:- व्हाट्सएप पर दूसरे व्यक्ति से चैट कर रही थी पत्नी, पति ने मच्छर मारने की दवा पिलाकर हत्या की

आगरा: ताजनगरी में अब अगर कोई व्यक्ति किसी पुलिसकर्मी, प्रशासनिक अधिकारी या किसी अन्य की शिकायत करना चाहे तो अब वह अपने मोबाइल से ही कर सकता है. आगरा एसएसपी बबलू कुमार ने व्हाट्सऐप पर 4S योजना शुरू की है. इस योजना के तरह मिली सूचना सही पाए जाने पर सूचनाकर्ता को इनाम के तौर पर उसका मोबाइल भी रिचार्ज करवाया जाएगा.

अब घर बैठे पुलिस की भी कर सकेंगे शिकायत.

शिकायत दर्ज करने के लिए लागू किया गया 4S योजना
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि अब जनता से सीधा संवाद स्थापित किया जाएगा. एसएसपी के अनुसार शिकायत दर्ज कराने के उद्देश्य से 9454458046 नम्बर को जारी किया गया है. इस पर व्हाट्सऐप या मैसेज भेज कर लोग शिकायत कर सकते हैं. एसएसपी कार्यालय से इसकी 24 घण्टे निगरानी की जा रही है और साथ ही एसएसपी खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इस योजना को 4S योजना नाम दिया गया है. इस योजना का पूरा नाम शिकायत,समस्या,सूचना और सुझाव है.

इसे भी पढ़ें:- व्हाट्सएप पर दूसरे व्यक्ति से चैट कर रही थी पत्नी, पति ने मच्छर मारने की दवा पिलाकर हत्या की

Intro:आगरा।ताजनगरी आगरा में अब अगर कोई व्यक्ति किसी पुलिसकर्मी,प्रशासनिक अधिकारी या कोई अन्य शिकायत करना चाहे या फिर वो बिना मिले अधिकारियों को कोई सुझाव और सूचना देना चाहता हो तो अब वो यह काम अपने मोबाइल से ही कर लेगा।आगरा एसएसपी बबलू कुमार ने वाट्सअप पर 4s योजना शुरू की है।इस तरह मिली सूचना सही पाए जाने पर सूचनाकर्ता को इनाम के तौर पर उसका मोबाइल भी रिचार्ज करवाया जाएगा।

Body:एसएसपी बबलू कुमार के अनुसार जनता से सीधा संवाद स्थापित करने और कई बार ऐसा भी देखा जाता है कि आज पास की गलत गतिविधियों की लोग सीधा शिकायत नही करना चाहते तो ऐसे मामलों को पुलिस तक लाने और पुलिसिंग में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से 9454458046 नम्बर जारी किया गया है।इस पर वाट्सअप या मेसेज भेज कर लोग शिकायत कर सकते हैं।एसएसपी कार्यालय से इसकी 24 घण्टे निगरानी की आज रही है और साथ ही एसएसपी खुद भी इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।इसे 4s योजना नाम दिया गया है।इस योजना के तहत शिकायत,समस्या,सूचना और सुझाव सभी को खुद एसएसपी देख रहे हैं।

बाईट-एसएसपी बबलू कुमारConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.