ETV Bharat / state

आगरा के 41 कंटेनमेंट जोन में पुलिस का सख्त पहरा - अनलॉक-01

यूपी के आगरा जिले में जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन-5 को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ रविवार देर शाम बैठक की. इस बैठक के बाद देर रात जिला प्रशासन ने जिले के नए कंटेंटमेंट जोन की सूची जारी की. जिले में 41 कंटेंटमेंट जोन हैं, जिसमें 30 शहर के हैं और 11 देहात के हैं.

agra containment zone
आगरा में 41 कंटेनमेंट जोन.
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 11:54 AM IST

आगराः यूपी सरकार ने अब प्रदेश में लॉकडाउन-5 लागू कर दिया है. यह लॉकडाउन एक जून से 30 जून तक जारी रहेगा. जिले में 42 कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई है, जो प्रदेश के किसी जिले में सबसे ज्यादा है. इसके साथ ही आगरा में संक्रमितों की संख्या भी 899 हो गई है.

इसलिए रविवार देर शाम लॉकडाउन-5 को लेकर डीएम प्रभु नारायण सिंह, एसएसपी बबलू कुमार और जनप्रतिनिधियों की सर्किट हाउस में बैठक हुई. जिसमें विधायक, सांसद और मेयर के साथ शहर के हालात और बाजार खोलने पर चर्चा हुई. इसके बाद ही देर रात जिला प्रशासन ने अपनी लॉकडाउन-5 की गाइडलाइन जारी की.

देखें कंटेंनमेंट जोन की सूची

शहर में कंटेंनमेंट जोन देहात में कंटेंनमेंट जोन
  1. मंटोला - ढोली खार
13. सिंकदरा, ककरैठा 25. राधा कृष्‍ण बिहार, उमा कुंज
  1. फतेहपुर सीकरी
2. गांधी नगर 14. शाहगंज-2, रसूलपुर, खेरिया मोड़, सराय ख्‍वाजा26. गोबर चौकी, ताजगंज2. शास्‍त्री नगर, चमरौली, बरौली अहीर
3. कमला नगर15. नामनेर, मोहनपुरा27. पालीवाल पार्क, हरिपर्वत3. सती के मंदिर के पास, पथौली, बिचपुरी
4. नगलापदी16. छीपीटोला, बालूगंज28. बोदला, सिकंदरा4. चितौरा, ब्‍लॉक शमशाबाद
5. एसएनएमसी और खटीक पाड़ा17. ट्रांस यमुना कॉलोनी, रामबाग, सीतानगर, गोकुल नगर, नराइच29. बाग मुजफ्फर खां, एमएम गेट5. गंगा नर्सिंग होम, शमशाबाद
6. तोपखाना, नाई की मंडी और लेडी लायल18. शाहदरा, नुनिहाई, यमुना पार30. बिल्‍लोचपुरा, मुरली नगर, ताजनगरी 6. गांव बरारा, पुलिस स्‍टेशन, मलपुरा
7. गोकुलपुरा और बल्‍का बस्‍ती19. सेवला जाट, ग्‍वालियर रोड 7. कागरौल, ब्‍लॉक खेरागढ़
8. आजमपाड़ा, रामनगर, पृथ्‍वी नाथ फाटक20. नगला परसोती, देवरी रोड 8. मलपुरा
9. ग्‍यासपुरा, शाहगंज21. मधु नगर, ग्‍वालियर रोड 9. गढ़ी हरदयाल, ब्‍लॉक अकोला
10. आवास विकास एचपी वेस्‍ट22. शिव नगर, मास्‍टर प्‍लान रोड, खंदारी 10. सैंया
11. जगदीश पुरा, किशोरपुरा23. बल्‍केश्‍वर 11. चमरौली नगरिया शमशाबाद
12. मोती कुंज, म‍दिया कटरा और लोहामंडी 24. मोतिया की बगीची, जीवनी मंडी


जिला प्रशासन ने लॉकडाउन-5 के गाइडलाइन के तहत निर्देश जारी किए हैं कि घर से बाहर निकलने पर मास्‍क लगाना आनिवार्य होगा. शारीरिक दूरी का पालन करना होगा. तीन जून से शहर के बाजार खुलने की संभावना बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- ताजमहल पर 2 साल में तीसरी बार तूफान ने मचाई तबाही, 25 लाख रुपए से भरे जाएंगे जख्म

वहीं पुलिस और प्रशासन की लॉकडाउन-5 के दौरान जिले के 41 नए कंटेंटमेंट जोन में सख्‍ती रहेगी. यह कंटेंनमेंट शहर के 30 और देहात के 11 हैं. जहां पर पुलिस का पहरा रहेगा. सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन कराया जा सके.

आगराः यूपी सरकार ने अब प्रदेश में लॉकडाउन-5 लागू कर दिया है. यह लॉकडाउन एक जून से 30 जून तक जारी रहेगा. जिले में 42 कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई है, जो प्रदेश के किसी जिले में सबसे ज्यादा है. इसके साथ ही आगरा में संक्रमितों की संख्या भी 899 हो गई है.

इसलिए रविवार देर शाम लॉकडाउन-5 को लेकर डीएम प्रभु नारायण सिंह, एसएसपी बबलू कुमार और जनप्रतिनिधियों की सर्किट हाउस में बैठक हुई. जिसमें विधायक, सांसद और मेयर के साथ शहर के हालात और बाजार खोलने पर चर्चा हुई. इसके बाद ही देर रात जिला प्रशासन ने अपनी लॉकडाउन-5 की गाइडलाइन जारी की.

देखें कंटेंनमेंट जोन की सूची

शहर में कंटेंनमेंट जोन देहात में कंटेंनमेंट जोन
  1. मंटोला - ढोली खार
13. सिंकदरा, ककरैठा 25. राधा कृष्‍ण बिहार, उमा कुंज
  1. फतेहपुर सीकरी
2. गांधी नगर 14. शाहगंज-2, रसूलपुर, खेरिया मोड़, सराय ख्‍वाजा26. गोबर चौकी, ताजगंज2. शास्‍त्री नगर, चमरौली, बरौली अहीर
3. कमला नगर15. नामनेर, मोहनपुरा27. पालीवाल पार्क, हरिपर्वत3. सती के मंदिर के पास, पथौली, बिचपुरी
4. नगलापदी16. छीपीटोला, बालूगंज28. बोदला, सिकंदरा4. चितौरा, ब्‍लॉक शमशाबाद
5. एसएनएमसी और खटीक पाड़ा17. ट्रांस यमुना कॉलोनी, रामबाग, सीतानगर, गोकुल नगर, नराइच29. बाग मुजफ्फर खां, एमएम गेट5. गंगा नर्सिंग होम, शमशाबाद
6. तोपखाना, नाई की मंडी और लेडी लायल18. शाहदरा, नुनिहाई, यमुना पार30. बिल्‍लोचपुरा, मुरली नगर, ताजनगरी 6. गांव बरारा, पुलिस स्‍टेशन, मलपुरा
7. गोकुलपुरा और बल्‍का बस्‍ती19. सेवला जाट, ग्‍वालियर रोड 7. कागरौल, ब्‍लॉक खेरागढ़
8. आजमपाड़ा, रामनगर, पृथ्‍वी नाथ फाटक20. नगला परसोती, देवरी रोड 8. मलपुरा
9. ग्‍यासपुरा, शाहगंज21. मधु नगर, ग्‍वालियर रोड 9. गढ़ी हरदयाल, ब्‍लॉक अकोला
10. आवास विकास एचपी वेस्‍ट22. शिव नगर, मास्‍टर प्‍लान रोड, खंदारी 10. सैंया
11. जगदीश पुरा, किशोरपुरा23. बल्‍केश्‍वर 11. चमरौली नगरिया शमशाबाद
12. मोती कुंज, म‍दिया कटरा और लोहामंडी 24. मोतिया की बगीची, जीवनी मंडी


जिला प्रशासन ने लॉकडाउन-5 के गाइडलाइन के तहत निर्देश जारी किए हैं कि घर से बाहर निकलने पर मास्‍क लगाना आनिवार्य होगा. शारीरिक दूरी का पालन करना होगा. तीन जून से शहर के बाजार खुलने की संभावना बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- ताजमहल पर 2 साल में तीसरी बार तूफान ने मचाई तबाही, 25 लाख रुपए से भरे जाएंगे जख्म

वहीं पुलिस और प्रशासन की लॉकडाउन-5 के दौरान जिले के 41 नए कंटेंटमेंट जोन में सख्‍ती रहेगी. यह कंटेंनमेंट शहर के 30 और देहात के 11 हैं. जहां पर पुलिस का पहरा रहेगा. सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन कराया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.