आगरा: ताजनगरी में कोरोना संक्रमण लगातार अपने पैर पसार रहा है. शनिवार को भी 398 संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें अब 1906 सक्रिय मामलों के साथ कुल पॉजिटिव 13080 पर पहुंच गए हैं. वही कोरोना से दम तोड़ने वाले मरीजो की संख्या 188 पहुंच गई है.
जिले में लगातार बढ़ते कोरोना के मामले दहशत का माहौल पैदा कर रहे हैं. आगरा में 100 से ज्यादा मोहल्लों में कोरोना ने पैर पसार लिए हैं. बच्चो से लेकर जवान और बुजुर्ग भी अब इस संक्रमण से अछूते नहीं रहे हैं. जनपद में अब तक कोरोना के चलते लगभग 188 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं शनिवार को आए रिकॉर्ड तोड़ 398 मामलों ने प्रशासन के हाथ पांव फुला दिए हैं.
इसे भी पढ़ें-कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या कम बता रहा आगरा प्रशासन, खुली पोल
मरीजों की नहीं हो रही जांच
कोरोना की चपेट में आने वाले मरीज प्रशासन से खासा नाराज़ है. उनका कहना है कि आगरा शहर में सही वक्त पर जांच नहीं हो रही है. सुबह से लेकर शाम तक सिर्फ अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. सांस लेने में दिक्कत बढ़ती जा रही है. इसके बाबजूद कोई भी डॉक्टर या अस्पताल जांच करने को राजी नहीं है.