ETV Bharat / state

आगरा के पिनाहट में संदिग्ध बुखार से 3 मासूमों की मौत - Agra City News

आगरा जनपद के पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में वायरल संदिग्ध बुखार से बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसे रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है. लेकिन उसकी सभी मेहनत बेकार होती चली जा रही है. इसी बीच संदिग्ध बुखार से तीन और मासूमों की मौत के बाद अब पिनाहट क्षेत्र में मरने वालों की संख्या 29 हो गई है.

आगरा के पिनाहट में संदिग्ध बुखार से 3 मासूमों की मौत
आगरा के पिनाहट में संदिग्ध बुखार से 3 मासूमों की मौत
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 1:24 PM IST

आगरा: आगरा जनपद के पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में वायरल संदिग्ध बुखार से बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसे रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है. लेकिन उसकी सभी मेहनत बेकार होती चली जा रही है. इसी बीच संदिग्ध बुखार से तीन और मासूमों की मौत के बाद अब पिनाहट क्षेत्र में मरने वालों की संख्या 29 हो गई है. बता दें पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में इन दिनों डेंगू और वाइरल बूखार का भीषण प्रकोप चल रहा है. बुखार से गांव-गांव घर-घर चारपाई में बिछी हुई है.

अभी तक पिनाहट क्षेत्र में करीब मासूमों बच्चों सहित दो लोगों की बुखार से मौत हो चुकी है. बुखार से मरने वालों का आंकड़ा 29 होने की जानकारी है. जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी आगरा से लेकर चिकित्सा विभाग के उच्चाधिकारी भी पिनाहट क्षेत्र का दौरा कर लोगों को जागरूक कर चुके हैं. फिर भी मौत का सिलसिला अभी भी थमा नहीं है.

आगरा के पिनाहट में संदिग्ध बुखार से 3 मासूमों की मौत
आगरा के पिनाहट में संदिग्ध बुखार से 3 मासूमों की मौत

लगातार पिनाहट क्षेत्र में मासूम दम तोड़ रहे हैं. वहीं, पिनाहट ब्लॉक के गांव चंडीगढ़ साला निवासी मुकेश के 6 माह के बेटे बिट्टू को दो दिन से बुखार आ रहा था. परिजन निजी चिकित्सकों से बच्चे का इलाज करा रहे थे. शुक्रवार की देर रात को बच्चे की अचानक तबीयत बिगड़ गई.

इसे भी पढ़ें - फूड प्वाइजनिंग: कुट्टू के आटे की पूड़ी हुई जानलेवा, 12 लोग हुए बीमार

परिजन उसे फतेहाबाद लेकर पहुंचे, जहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई तो वहीं, गांव रीठई निवासी दशरथ के एक वर्षीय बेटे आशीष को बीते दो दिन से संदिग्ध बुखार आ रहा था. परिजन क्षेत्र के निजी डॉक्टर से बच्चे का इलाज करा रहे थे. शुक्रवार की रात बच्चे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. परिजन उसे उपचार के लिए आगरा लेकर जा रही थे, तभी बच्चे की रास्ते में मौत हो गई.

इधर, क्षेत्र के ही गांव दलई पुरा निवासी संत किशोर पुत्र मोहकम सिंह उम्र करीब 35 वर्ष को करीब 2 सप्ताह पूर्व बुखार के चलते परिजनों ने इलाज को आगरा में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उसे दिल्ली रेफर कर दिया. दिल्ली में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.वहीं, मासूमों की मौत पर समूचे क्षेत्र में शोक की लहर है. साथ ही लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. इधर, स्वास्थ विभाग की टीम लगातार गांव-गांव शिविर कैंप लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित कर रही है.

ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र में लगातार संदिग्ध बुखार के चलते दर्जनों बच्चों की मौत के बाद युवाओं ने भी दम तोड़ दिया है. आखिर पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में ही संदिग्ध वायरल क्यों फैल रहा है. जिसके चलते लगातार बच्चों की मौत हो रही है. चिकित्सकों की टीम अभी तक यह पता नहीं लगा सकी है. इतनी बड़ी तादाद में आखिर क्यों बच्चों की मौत हो रही है. वहीं, बीमारी धीरे-धीरे क्षेत्र में अपने पैर पसार रही है.

ग्रामीणों की मानें तो उच्चाधिकारियों के आदेश के बावजूद ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव पूरी तरह से खरे नहीं उतर रहे हैं और गांव में साफ-सफाई व्यवस्था व दवा का छिड़काव पूर्ण रूप से नहीं हो रहा है, जिसके कारण मच्छर पनप रहे हैं और बीमारी फैलती चली जा रही है.

आगरा: आगरा जनपद के पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में वायरल संदिग्ध बुखार से बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसे रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है. लेकिन उसकी सभी मेहनत बेकार होती चली जा रही है. इसी बीच संदिग्ध बुखार से तीन और मासूमों की मौत के बाद अब पिनाहट क्षेत्र में मरने वालों की संख्या 29 हो गई है. बता दें पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में इन दिनों डेंगू और वाइरल बूखार का भीषण प्रकोप चल रहा है. बुखार से गांव-गांव घर-घर चारपाई में बिछी हुई है.

अभी तक पिनाहट क्षेत्र में करीब मासूमों बच्चों सहित दो लोगों की बुखार से मौत हो चुकी है. बुखार से मरने वालों का आंकड़ा 29 होने की जानकारी है. जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी आगरा से लेकर चिकित्सा विभाग के उच्चाधिकारी भी पिनाहट क्षेत्र का दौरा कर लोगों को जागरूक कर चुके हैं. फिर भी मौत का सिलसिला अभी भी थमा नहीं है.

आगरा के पिनाहट में संदिग्ध बुखार से 3 मासूमों की मौत
आगरा के पिनाहट में संदिग्ध बुखार से 3 मासूमों की मौत

लगातार पिनाहट क्षेत्र में मासूम दम तोड़ रहे हैं. वहीं, पिनाहट ब्लॉक के गांव चंडीगढ़ साला निवासी मुकेश के 6 माह के बेटे बिट्टू को दो दिन से बुखार आ रहा था. परिजन निजी चिकित्सकों से बच्चे का इलाज करा रहे थे. शुक्रवार की देर रात को बच्चे की अचानक तबीयत बिगड़ गई.

इसे भी पढ़ें - फूड प्वाइजनिंग: कुट्टू के आटे की पूड़ी हुई जानलेवा, 12 लोग हुए बीमार

परिजन उसे फतेहाबाद लेकर पहुंचे, जहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई तो वहीं, गांव रीठई निवासी दशरथ के एक वर्षीय बेटे आशीष को बीते दो दिन से संदिग्ध बुखार आ रहा था. परिजन क्षेत्र के निजी डॉक्टर से बच्चे का इलाज करा रहे थे. शुक्रवार की रात बच्चे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. परिजन उसे उपचार के लिए आगरा लेकर जा रही थे, तभी बच्चे की रास्ते में मौत हो गई.

इधर, क्षेत्र के ही गांव दलई पुरा निवासी संत किशोर पुत्र मोहकम सिंह उम्र करीब 35 वर्ष को करीब 2 सप्ताह पूर्व बुखार के चलते परिजनों ने इलाज को आगरा में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उसे दिल्ली रेफर कर दिया. दिल्ली में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.वहीं, मासूमों की मौत पर समूचे क्षेत्र में शोक की लहर है. साथ ही लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. इधर, स्वास्थ विभाग की टीम लगातार गांव-गांव शिविर कैंप लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित कर रही है.

ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र में लगातार संदिग्ध बुखार के चलते दर्जनों बच्चों की मौत के बाद युवाओं ने भी दम तोड़ दिया है. आखिर पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में ही संदिग्ध वायरल क्यों फैल रहा है. जिसके चलते लगातार बच्चों की मौत हो रही है. चिकित्सकों की टीम अभी तक यह पता नहीं लगा सकी है. इतनी बड़ी तादाद में आखिर क्यों बच्चों की मौत हो रही है. वहीं, बीमारी धीरे-धीरे क्षेत्र में अपने पैर पसार रही है.

ग्रामीणों की मानें तो उच्चाधिकारियों के आदेश के बावजूद ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव पूरी तरह से खरे नहीं उतर रहे हैं और गांव में साफ-सफाई व्यवस्था व दवा का छिड़काव पूर्ण रूप से नहीं हो रहा है, जिसके कारण मच्छर पनप रहे हैं और बीमारी फैलती चली जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.