आगरा: जनपद के कस्बा बाह स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को 53 कोरोना संदिग्ध लोगों के नमूने लिए थे. देर शाम प्राप्त जांच रिपोर्ट में 26 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर इलाज की प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्वास्थ्य केंद्र को सैनिटाइज कराया गया है.
इसे भी पढ़ें-अब तो एंबुलेंस को 'हाईजैक' करने लगे लोग, इस चक्कर में दो मरीजों की जान गई
4 दिन में 63 संक्रमित
पिछले चार दिन के अंदर बाह क्षेत्र में कुल 63 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक जितेंद्र वर्मा ने बताया कि सीएचसी पर कोरोना जांच की जा रही है, जिसमें गुरुवार को 53 में से 26 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इसमें दो बाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लैब असिस्टेंट, एक एएनएम सहित कस्बा बाह के 14 , तीन बिजौली, दो जरार, एक मिलक, एक तालपुरा, एक चौसिंगी, एक भदरौली, एक होलीपुरा, एक मानिकपुरा, एक बटेश्वर से हैं. सभी संक्रमितों को क्वारंटाइन कर उनकी केस स्टडी तैयार की जा रही है. अगले आदेश तक सीएचसी की ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गयी हैं. केवल इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी.