ETV Bharat / state

वृद्ध की हत्या में वांंछित आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार - पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार

आगरा में एक माह पहले हुई बुजुर्ग की हत्या के मामले में फरार चल रहा आरोपी पंकज मुठभेड़ में गिरफ्तार हो गया है. वहीं दूसरा आरोपी विजय भाग निकला. इन दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित है. पुलिस फरार आरोपी विजय की तलाश कर रही है.

पुलिस की हुई मुठभेड़.
पुलिस की हुई मुठभेड़.
author img

By

Published : May 16, 2021, 2:06 PM IST

आगरा: जिले के फ्रीगंज इलाके में बुजुर्ग की हत्या और लूट में वांछित आरोपियों के साथ शनिवार रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में आरोपी पंकज को गोली लगी है, जबकि दूसरा बदमाश फरार होने में सफल रहा. आरोपी के पास से एक तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है. दूसरे बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है.

क्या है पूरा मामला
बीती 13 अप्रैल को हरी पर्वत थाना क्षेत्र के विजय नगर निवासी 67 साल के किशन अग्रवाल की हत्या कर दी गई थी. फ्रीगंज की रामादेवी अपार्टमेंट में रात 11 बजे वृद्ध के घर कुछ लोग गाड़ी से आए थे, जिन्होनें घटना को अंजाम दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार, कार में एक महिला और चार युवक आए थे. घटना को अंजाम देने के बाद रात करीब दो बजे ये लोग निकल गए. कपड़े से मुंह दबाकर किशन की हत्या की गई थी. पुलिस एक माह से इन आरोपियों की तलाश में जुटी है.

पुलिस से हुई बदमाशों की मुठभेड़
एसपी सिटी प्रमोद रोहन बोत्रे ने बताया कि शनिवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि दो आरोपी पंकज उर्फ बंटी और विजय उर्फ कलुआ ट्रांसपोर्ट नगर चौकी क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इन दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित है. मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी.

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की. इस दौरान एक आरोपी को गोली लगी और वह घायल हो गया. वहीं दूसरा आरोपी मौके से भागने में सफल हो गया. बदमाश पंकज के पास से एक तमंचा, खाली और भरे कारतूस व एक स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई है. यह घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी विजय की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है.

आगरा: जिले के फ्रीगंज इलाके में बुजुर्ग की हत्या और लूट में वांछित आरोपियों के साथ शनिवार रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में आरोपी पंकज को गोली लगी है, जबकि दूसरा बदमाश फरार होने में सफल रहा. आरोपी के पास से एक तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है. दूसरे बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है.

क्या है पूरा मामला
बीती 13 अप्रैल को हरी पर्वत थाना क्षेत्र के विजय नगर निवासी 67 साल के किशन अग्रवाल की हत्या कर दी गई थी. फ्रीगंज की रामादेवी अपार्टमेंट में रात 11 बजे वृद्ध के घर कुछ लोग गाड़ी से आए थे, जिन्होनें घटना को अंजाम दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार, कार में एक महिला और चार युवक आए थे. घटना को अंजाम देने के बाद रात करीब दो बजे ये लोग निकल गए. कपड़े से मुंह दबाकर किशन की हत्या की गई थी. पुलिस एक माह से इन आरोपियों की तलाश में जुटी है.

पुलिस से हुई बदमाशों की मुठभेड़
एसपी सिटी प्रमोद रोहन बोत्रे ने बताया कि शनिवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि दो आरोपी पंकज उर्फ बंटी और विजय उर्फ कलुआ ट्रांसपोर्ट नगर चौकी क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इन दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित है. मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी.

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की. इस दौरान एक आरोपी को गोली लगी और वह घायल हो गया. वहीं दूसरा आरोपी मौके से भागने में सफल हो गया. बदमाश पंकज के पास से एक तमंचा, खाली और भरे कारतूस व एक स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई है. यह घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी विजय की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.