आगरा: जिले के एत्मादपुर थाना के बरहन क्षेत्र के कनराऊ बॉर्डर के पास शनिवार रात करीब एक बजे आगरा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें 25 हजार के एक इनामी के साथ पुलिस ने तीन अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया. ये सभी जनपद में आए दिन किसी न किसी प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.
यह है पूरा मामला
जिले की एसटीएफ और थाना बरहन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि छह बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए कनराऊ बॉर्डर के पास खड़े हैं. उधर, सूचना पर एसटीएफ और बरहन पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी करने की तैयरी की. ऐसे में अपने आपको घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. इसमें बचाव के लिए पुलिस फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई, जबकि तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अन्य दो बदमाश भागने में सफल रहे.
इसे भी पढ़ें:जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे थे ग्रामीण, पुलिस ने हटाए स्लीपर
मुठभेड़ की सूचना पर पहुंचे आलाधिकारी
मुठभेड़ की सूचना पर एसपी वेस्ट सत्य जीत गुप्ता, सीओ अर्चना सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं, घायल बदमाश को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.