आगरा: गृह मंत्रालय और जम्मू कश्मीर प्रशासन ने एक बार फिर आगरा सेंट्रल जेल की सुरक्षा पर विश्वास जताया है. जिसके तहत प्रदेश के अन्य जिलों की जेल में बंद जम्मू-कश्मीर के अलगाववादियों को आगरा सेन्ट्रल जेल में शिफ्ट किया जा रहा है. सोमवार देर रात आगरा सेंट्रल जेल में जम्मू कश्मीर के 12 बंदियों को नैनी सेंट्रल जेल और अंबेडकर नगर की जेल से शिफ्ट किया जा रहा है. जिससे अब आगरा सेंट्रल जेल में जम्मू कश्मीर के 25 बंदी हो गए हैं. जल्द ही बनारस से जम्मू कश्मीर के चार बंदियों को आगरा सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया जाएगा.
आगरा सेंट्रल जेल प्रशासन ने जम्मू-कश्मीर से आए बंदियों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बेहद चुस्त कर दी है. हाई सिक्योरिटी बैरक में इन्हें रखा जा रहा है. सीसीटीवी कैमरे से उनकी निगरानी की जा रही है.
बता दें कि, जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 तथा 35-ए हटाकर के बाद राज्य की कानून व्यवस्था और देश की सुरक्षा को देखते हुए गृह मंत्रालय ने तमाम अलगाववादियों को अलग-अलग प्रदेशों की जेलों में शिफ्ट किया गया था. उत्तर प्रदेश में सबसे पहले जम्मू कश्मीर से जम्मू से एयरलिफ्ट करके अलगाववादियों को आगरा एयरपोर्ट पर लाया गया था. जहां से सुरक्षा व्यवस्था के बीच आगरा सेंट्रल जेल में निरुद्ध किया गया. आगरा सेंट्रल जेल में जम्मू कश्मीर के 85 बंदियों को रखा गया था. जिन पर पब्लिक सिक्योरिटी एक्ट (पीएसए) की कार्रवाई हुई थी. जम्मू कश्मीर सरकार और गृह मंत्रालय के निर्देश पर यहां से अब तक 78 बंदियों को रिहा किया गया है. आगरा सेंट्रल जेल में जम्मू कश्मीर के 8 बंदी निरुद्ध हैं.
हाई सिक्युरिटी बैरक में बंद हैं बंदी
आगरा सेंट्रल जेल के वरिष्ठ अधीक्षक वीके सिंह ने बताया कि वर्तमान में सेंट्रल जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में जम्मू कश्मीर के 8 बंदी निरुद्ध हैं. सरकार की ओर से अब प्रदेश के अन्य जिलों की जेल में बंद जम्मू कश्मीर के पीएसए की कार्रवाई के बंदियों को आगरा सेंट्रल जेल में सुरक्षा की दृष्टि से शिफ्ट किया जा रहा है. विगत कुछ दिनों में आगरा सेंट्रल जेल में जम्मू कश्मीर के 17 बंदियों कैदियों को शिफ्ट किया गया है. जिन्हें हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा है.
सीसीटीवी से रखी जाएगी निगरानी
आगरा सेंट्रल जेल के वरिष्ठ अधीक्षक वीके सिंह ने बताया कि हाई सिक्योरिटी बैरक की बेहतर सुरक्षा है. इसके साथ ही सीसीटीवी की निगरानी में भी बैरक है. कार्यालय से बैठकर में बैरक की सीसीटीवी के जरिए मॉनिटरिंग कर सकता हूं. इसके साथ ही जेल प्रशासन की ओर से सुरक्षा कर्मियों को लगाया गया है. अधिकारियों को भी इनकी निगरानी में लगाया गया है. हाई सिक्योरिटी बैरक के लॉकिंग और अनलॉकिंग का काम भी कार्यपालक की ओर से किया जाता है.
यूपी में जम्मू कश्मीर के 29 बंदी
आगरा सेंट्रल जेल के वरिष्ठ अधीक्षक वीके सिंह ने बताया कि जल्द ही आगरा सेंट्रल जेल में जम्मू कश्मीर के पीएसए के 25 बंदी निरुद्ध हैं. जल्द ही एक-दो दिन में बनारस से चार और पीएसए के बंदी आएंगे. अभी प्रदेश में सिर्फ 29 ही जम्मू-कश्मीर के बंदी रह गए हैं. जिन्हें आगरा सेंट्रल जेल में शिफ्ट करने का काम तेजी से चल रहा है.
इसे भी पढे़ं- नए साल पर आगरा जिला जेल से 9 कैदियों को मिली आजादी