ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: आगरा में मिले 25 नए पॉजिटिव मरीज, आंकड़ा पहुंचा 47 - जिलाधिकारी पीएन सिंह

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कोरोना से संक्रमित 25 नए मरीज मिले हैं. इस तरह अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 22 से बढ़कर 47 हो गई है.

corona infected found in agra
आगरा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या.
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 10:57 AM IST

आगरा: ताजनगरी में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार सुबह जो रिपोर्ट आई है, उसमें 25 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. आगरा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 22 से बढ़कर 47 हो गई है. शुक्रवार शाम को आगरा से रिकॉर्ड 228 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. इन सैंपलों में से शनिवार सुबह 25 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को मिली है.

इस तरह बढ़ी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या
कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या शुक्रवार शाम तक 22 हो गई थी. 25 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से आगरा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 47 हो गई है. आगरा में शुक्रवार को 7 जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. एक दुबई से लौटा हुआ व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

सीएमओ ने दी जानकारी
सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार वत्स ने बताया कि, शनिवार सुबह शुक्रवार शाम को सर्वाधिक 228 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट में 25 नए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह कौन लोग हैं, अभी इसका हम मिलान कर रहे हैं. संभावना है कि यह सभी जमाती हैं.

कोरोना से निपटने में अहम भूमिका निभाएगा आगरा रेल मंडल

जिलाधिकारी पीएन सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह जो रिपोर्ट मिली है, उसमें 25 नए कोरोना पॉजिटिव आए हैं. सभी को पहले ही क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. अब इनका उपचार किया जाएगा.

दूसरे नंबर पर पहुंचा आगरा
दो दिन में 33 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके साथ आगरा अब प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की सूची में 47 की संख्या के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

आगरा: ताजनगरी में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार सुबह जो रिपोर्ट आई है, उसमें 25 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. आगरा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 22 से बढ़कर 47 हो गई है. शुक्रवार शाम को आगरा से रिकॉर्ड 228 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. इन सैंपलों में से शनिवार सुबह 25 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को मिली है.

इस तरह बढ़ी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या
कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या शुक्रवार शाम तक 22 हो गई थी. 25 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से आगरा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 47 हो गई है. आगरा में शुक्रवार को 7 जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. एक दुबई से लौटा हुआ व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

सीएमओ ने दी जानकारी
सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार वत्स ने बताया कि, शनिवार सुबह शुक्रवार शाम को सर्वाधिक 228 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट में 25 नए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह कौन लोग हैं, अभी इसका हम मिलान कर रहे हैं. संभावना है कि यह सभी जमाती हैं.

कोरोना से निपटने में अहम भूमिका निभाएगा आगरा रेल मंडल

जिलाधिकारी पीएन सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह जो रिपोर्ट मिली है, उसमें 25 नए कोरोना पॉजिटिव आए हैं. सभी को पहले ही क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. अब इनका उपचार किया जाएगा.

दूसरे नंबर पर पहुंचा आगरा
दो दिन में 33 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके साथ आगरा अब प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की सूची में 47 की संख्या के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.