आगरा: शहर के थाना खेरागढ़ क्षेत्र में पुलिस के हाथ बढ़ी सफलता लगी है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन लोगों को प्रतिबंधित विस्फोटक सामग्री समेत गिरफ्तार किया है. इस सामग्री का इस्तेमाल अवैध खनन में किया जाता है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है.
थाना खेरागढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में बंटू पुत्र अतर सिंह के मकान में प्रतिबंधित विस्फोटक सामग्री रखी है. पुलिस ने छापा मार कर बंटू, किशन सिंह और प्रेम सिंह को गिरफ्तार किया. साथ ही टीमों ने सुरक्षात्मक तरीके अपनाकर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की.
पुलिस ने 421 डेटोनेटर और 242 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद की. पुलिस पूछताछ में तीनों अभियुक्तों ने बताया कि इस विस्फोटक सामग्री से पास की पहाड़ियों में तोड़ने का काम करते थे. टूटे पत्थरों को बेचकर वे अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. बता दें कि राजस्थान सीमा से लगे गावों में आए दिन अवैध खनन और विस्फोट करने की जानकारी मिलती है. विस्फोट के कारण राजस्थान सीमा से जुड़े गांव कुल्हड़ा में मकानों की दीवार भी दरक गईं हैं.
जिस पुलिस टीम ने यह सामग्री बरामद की उसमें थाना प्रभारी खेरागढ़ राजीव कुमार, एसआई राजीव कुमार, विमल कुमार, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, राहुल चौधरी, अंशुल यादव, दीपक कुमार, मनु सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः रामपुर में ढाई साल की मासूम से दुष्कर्म, मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार