ETV Bharat / state

आगरा: सड़क दुर्घटना में बीएससी के छात्र समेत 2 की मौत - road accident cases in agra

आगरा में भीषण सड़क हादसे में बीएससी के छात्र समेत 2 की मौत हो गई. युवकों की मौत के चलते ग्वालियर हाईवे पर छात्रों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया.

आगरा
आगरा
author img

By

Published : Jul 10, 2022, 8:25 AM IST

Updated : Jul 10, 2022, 9:19 AM IST

आगरा: ताजनगरी के आगरा ग्वालियर रोड स्थित गांव बाद थाना मलपुरा पर उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब कॉलेज के छात्रों को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें बीएससी छात्र समेत 2 की मौत हो गई.

जानकारी देते सीओ.

इस दौरान बड़ी संख्या में राहगीर और वाहनों की लंबी लाइनें लग गई. जहां घंटों जाम की स्थिति ग्वालियर हाईवे पर बनी रही. वहीं, पुलिस ने आरोपी को पकड़ने और आर्थिक मदद का भरोसा दिलाते हुए 4 घंटे बाद जाम खुलवाया.

थाना सैया के सिकंदरपुर निवासी 17 वर्षीय आशु पुत्र गब्बर सिंह बीएससी एग्रीकल्चर का छात्र था. वह आगरा से परीक्षा देकर अपने परिवार के 20 वर्षीय प्रमोद पुत्र मुंशीलाल निवासी सिकंदरपुर के साथ बाइक से लौट रहा था. इस दौरान एक ओवर ब्रिज के पास पीछे से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों की मौत हो गई. हादसे के बाद ग्वालियर हाईवे पर लंबा जाम लगा गया. सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

थाना मलपुरा की पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्राधिकारी अछनेरा भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा बुझाकर दोनों के शव को मोर्चरी के लिए भिजवाया. क्षेत्राधिकारी राजीव सिरोही ने बताया है कि सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत हुई है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा लिख आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, सरकारी आर्थिक मददा का भी आश्वासन दिया गया है.

इसे भी पढे़ं- चित्रकूट: घर के बाहर सो रहे 7 लोगों को पिकअप ने कुचला, छह की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

आगरा: ताजनगरी के आगरा ग्वालियर रोड स्थित गांव बाद थाना मलपुरा पर उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब कॉलेज के छात्रों को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें बीएससी छात्र समेत 2 की मौत हो गई.

जानकारी देते सीओ.

इस दौरान बड़ी संख्या में राहगीर और वाहनों की लंबी लाइनें लग गई. जहां घंटों जाम की स्थिति ग्वालियर हाईवे पर बनी रही. वहीं, पुलिस ने आरोपी को पकड़ने और आर्थिक मदद का भरोसा दिलाते हुए 4 घंटे बाद जाम खुलवाया.

थाना सैया के सिकंदरपुर निवासी 17 वर्षीय आशु पुत्र गब्बर सिंह बीएससी एग्रीकल्चर का छात्र था. वह आगरा से परीक्षा देकर अपने परिवार के 20 वर्षीय प्रमोद पुत्र मुंशीलाल निवासी सिकंदरपुर के साथ बाइक से लौट रहा था. इस दौरान एक ओवर ब्रिज के पास पीछे से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों की मौत हो गई. हादसे के बाद ग्वालियर हाईवे पर लंबा जाम लगा गया. सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

थाना मलपुरा की पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्राधिकारी अछनेरा भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा बुझाकर दोनों के शव को मोर्चरी के लिए भिजवाया. क्षेत्राधिकारी राजीव सिरोही ने बताया है कि सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत हुई है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा लिख आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, सरकारी आर्थिक मददा का भी आश्वासन दिया गया है.

इसे भी पढे़ं- चित्रकूट: घर के बाहर सो रहे 7 लोगों को पिकअप ने कुचला, छह की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

Last Updated : Jul 10, 2022, 9:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.