आगरा : जिले में गुरुवार को पुलिस में भर्ती हुए नए रंगरूटों की पासिंग परेड आयोजित की गई. कोरोना काल के चलते पहली बार पासिंग परेड में रंगरूट मास्क लगाकर सलामी देते नजर आए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एडीजी अजय आनन्द मौजूद रहे. आयोजन में कुल 218 रिक्रूट सम्मिलित हुए थे.
आगरा पुलिस लाइन में जनपद एटा के 218 रिक्रूटों को छह माह का आधार भूत प्रशिक्षण दिया गया था. इसमें पुलिस में भर्ती हुए जवानों की 6 माह की ट्रेनिंग पूरी होने पर गुरुवार की पासिंग परेड में 197 रिक्रूटों को उत्तीर्ण किया गया. परेड के दौरान सभी जवानों को मुख्य अतिथि एडीजी अजय आनन्द शपथ दिलाई. पासिंग परेड समारोह में ट्रेनिग करने वाले जवानों के परिजनों के साथ पुलिस के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
परेड के बाद एडीजी अजय आनंद ने कई पुलिस जवान और पुलिस अधिकारियों को ट्रेनिग के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने पर शील्ड देकर पुरस्कृत किया. परेड के दौरान आरक्षी नरेंद्र सिंह प्रथम परेड कमांडर, आरक्षी सोनू सिंह द्वतीय व राधा कृष्ण गुर्जर तृतीय परेड कमांडर रहे. सर्वोत्तम आरक्षी अभिषेक कुन्तल को चुना गया. एडीजी अजय आनंद ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और जरूरी निर्देश भी दिए.