ETV Bharat / state

आगरा में कोरोना के 15 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 1282

author img

By

Published : Jul 5, 2020, 9:17 AM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कोरोना के 15 नए मामले मिले हैं. इसके साथ ही जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 1282 पहुंच गया है.

आगरा
कोरोना के 15 नए मामले मिले.

आगरा: जिले में शनिवार को शहर और देहात में 15 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं जिले में अब तक 90 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. नए कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट आने से जिले में संक्रमितों की संख्या 1282 हो गई है. रिपोर्ट में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग हैं. वहीं जिले में अब संक्रमितों के ठीक होने का आंकड़ा 1059 पहुंच गया है.

आगरा
कोरोना के 15 नए मामले मिले.

अनलॉक-2 में हर दिन जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. एक जुलाई को जहां कोरोना के 14 संक्रमित मरीज मिले हैं, वहीं दो जुलाई को 12, तीन जुलाई को 14 और चार जुलाई को 15 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं ज्यादा संख्या में मरीजों के मिलने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात आगरा में 15 नए कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट जारी की गई.

आगरा में कोरोना का कहर शहर और देहात में हर दिन बढ़ रहा है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1282 हो गई है. वहीं हर दिन नए कंटेनमेंट जोन बनते जा रहे हैं. शहर और देहात में इस समय 65 कंटेंटमेंट जोन एक्टिव हैं. इनमें से 44 कंटेनमेंट जोन शहर में और 21 कंटेनमेंट जोन देहात में हैं. जिले में 92 कंटेंटमेट जोन अब तक बंद किए जा चुके हैं.

यहां पर मिले संक्रमित

  • निजी अस्पताल में भर्ती 64 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित.
  • अजीत नगर निवासी 81 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित.
  • अजीत नगर निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित.
  • अजीत नगर निवासी 39 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित.
  • आवास विकास कॉलोनी निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित.
  • आवास विकास कॉलोनी निवासी 29 वर्षीय युवक संक्रमित.
  • बरौली अहीर निवासी 30 वर्षीय महिला संक्रमित.
  • ताजगंज निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित.
  • ईदगाह निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित.
  • पिनाहट निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना संक्रमित.
  • टीकरी निवासी 74 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित.
  • टीकरी निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित.
  • गोपालपुरा (शमशाबाद) निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित.
  • 60 वर्षीय बुजुर्ग और एक व एक अन्य संक्रमित मिला है.

आगरा: जिले में शनिवार को शहर और देहात में 15 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं जिले में अब तक 90 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. नए कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट आने से जिले में संक्रमितों की संख्या 1282 हो गई है. रिपोर्ट में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग हैं. वहीं जिले में अब संक्रमितों के ठीक होने का आंकड़ा 1059 पहुंच गया है.

आगरा
कोरोना के 15 नए मामले मिले.

अनलॉक-2 में हर दिन जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. एक जुलाई को जहां कोरोना के 14 संक्रमित मरीज मिले हैं, वहीं दो जुलाई को 12, तीन जुलाई को 14 और चार जुलाई को 15 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं ज्यादा संख्या में मरीजों के मिलने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात आगरा में 15 नए कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट जारी की गई.

आगरा में कोरोना का कहर शहर और देहात में हर दिन बढ़ रहा है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1282 हो गई है. वहीं हर दिन नए कंटेनमेंट जोन बनते जा रहे हैं. शहर और देहात में इस समय 65 कंटेंटमेंट जोन एक्टिव हैं. इनमें से 44 कंटेनमेंट जोन शहर में और 21 कंटेनमेंट जोन देहात में हैं. जिले में 92 कंटेंटमेट जोन अब तक बंद किए जा चुके हैं.

यहां पर मिले संक्रमित

  • निजी अस्पताल में भर्ती 64 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित.
  • अजीत नगर निवासी 81 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित.
  • अजीत नगर निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित.
  • अजीत नगर निवासी 39 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित.
  • आवास विकास कॉलोनी निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित.
  • आवास विकास कॉलोनी निवासी 29 वर्षीय युवक संक्रमित.
  • बरौली अहीर निवासी 30 वर्षीय महिला संक्रमित.
  • ताजगंज निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित.
  • ईदगाह निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित.
  • पिनाहट निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना संक्रमित.
  • टीकरी निवासी 74 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित.
  • टीकरी निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित.
  • गोपालपुरा (शमशाबाद) निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित.
  • 60 वर्षीय बुजुर्ग और एक व एक अन्य संक्रमित मिला है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.