आगरा: जिले में कोरोना से एक और मरीज ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. इसके साथ ही अब कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 94 हो गया है. बुधवार रात डीएम ने 12 नए कोरोना संक्रमितों की जानकारी दी. इसमें आगरा में रह रहे पूर्व सीएमओ का बेटा और नातिन शामिल हैं. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1439 हो गई है. जबकि 14 मरीजों को डिस्चार्ज किए जाने के बाद अब ठीक होने वालों की संख्या 1180 पहुंच गई है.
आगरा डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि देवरी रोड के रहने वाले एक 68 वर्षीय बुजुर्ग की बुधवार को कोरोना से मौत हुई है. बुजुर्ग को सांस लेने में परेशानी थी और वह डायबिटिक भी था. हालत बिगड़ने पर बुजुर्ग को एसएन मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया. जहां पर उसकी हालत बिगड़ती चली गई और उसकी मौत हो गई है. जिले में 165 संक्रमितों का उपचार चल रहा है, जबकि संक्रमितों के ठीक होने का आंकड़ा 1180 हो गया है.
यहां मिले संक्रमित
बुधवार दिनभर की रिपोर्ट में अभी 12 नए मरीज मिले हैं. इसमें पूर्व सीएमओ का 40 वर्षीय बेटा और 14 वर्षीय नातिन की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित की आई है. दोनों अभी बाहर से आए हैं, तबियत बिगड़ने पर सैंपल जांच के लिए दिया गया था. इसके साथ ही ट्रांसयमुना कॉलोनी, शाहगंज, शास्त्रीपुरम, तोता का ताल, गोविंद नगर, पश्चिम पुरी, केदार नगर, एमएम गेट और अयेला (खेरागढ़) में संक्रमित मिले हैं. अनलॉक-2 में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े डराने लगे हैं. जिले में शहर और देहात के नए कंटेन्मेंट जोन और बफर जोन मुश्किलें बढ़ा रहे हैं. अनलॉक-2 में नियमों की अनदेखी संक्रमण बढ़ा रही है.