ETV Bharat / state

आगरा में एक और कोरोना संक्रमित की मौत, 12 नए मरीज मिले

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में गुरुवार को कोरोना के चलते एक और मरीज की मौत हो गई. वहीं 12 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 1,253 हो चुकी है.

जिले में 12 नए कोरोना के मरीज मिले
जिले में 12 नए कोरोना के मरीज मिले.
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 8:07 AM IST

आगरा: जिले में गुरुवार को एक और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई. मरीज की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया था. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 89 पहुंच गया है. वहीं जिलाधिकारी ने 12 नए कोरोना संक्रमितों के मिलने की जानकारी भी दी.

67 बनाए गए कन्टेनमेंट जोन
जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि शाहगंज निवासी 47 वर्षीय एक व्यक्ति को सांस संबंधी बीमारी थी. सांस लेने में अधिक परेशानी और तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने व्यक्ति को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां गुरुवार को इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक, 12 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 1,253 तक पहुंच गई है, जबकि 1,034 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वहीं अब तक 67 कन्टेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं.

यहां पर मिले नए संक्रमित
गुरुवार की कोरोना की रिपोर्ट के मुताबिक, सभी मरीज जिले के नैनाना जाट, नेहरू नगर, कमला नगर, केशव कुंज, आवास विकास कॉलोनी, ट्रांस यमुना कॉलोनी, सतीनगर (नरायच) शाहगंज, फतेहाबाद रोड ताजगंज और ईदगाह कॉलोनी से संबंध रखते हैं. संक्रमित मरीजों में एक गर्भवती व निमोनिया से पीड़ित मरीज भी शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग सभी संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग कर रहा है.

आगरा: जिले में गुरुवार को एक और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई. मरीज की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया था. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 89 पहुंच गया है. वहीं जिलाधिकारी ने 12 नए कोरोना संक्रमितों के मिलने की जानकारी भी दी.

67 बनाए गए कन्टेनमेंट जोन
जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि शाहगंज निवासी 47 वर्षीय एक व्यक्ति को सांस संबंधी बीमारी थी. सांस लेने में अधिक परेशानी और तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने व्यक्ति को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां गुरुवार को इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक, 12 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 1,253 तक पहुंच गई है, जबकि 1,034 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वहीं अब तक 67 कन्टेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं.

यहां पर मिले नए संक्रमित
गुरुवार की कोरोना की रिपोर्ट के मुताबिक, सभी मरीज जिले के नैनाना जाट, नेहरू नगर, कमला नगर, केशव कुंज, आवास विकास कॉलोनी, ट्रांस यमुना कॉलोनी, सतीनगर (नरायच) शाहगंज, फतेहाबाद रोड ताजगंज और ईदगाह कॉलोनी से संबंध रखते हैं. संक्रमित मरीजों में एक गर्भवती व निमोनिया से पीड़ित मरीज भी शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग सभी संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.