आगरा: ताजनगरी में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है. बता दें कि सोमवार को जिले में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मजीज सामने आए हैं. इसमें 23 दिन का नवजात शिशु और एक सब्जी विक्रेता सहित अन्य संक्रमित आए हैं. इससे जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 255 से बढ़कर 267 हो गई है. बता दें कि नवजात शिशु के माता-पिता दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.
यमुनापार क्षेत्र में दूसरा कोरोना संक्रमित मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. साथ ही 19 अप्रैल 2020 को ताजगंज क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित के संपर्क में आए परिजन के सैंपल लिए. इसमें से 23 दिन के नवजात शिशु में कोरोना की पुष्टि हुई है. नवजात की मां और पिता की रिपोर्ट निगेटिव है.
एक और सब्जी विक्रेता आया पॉजिटिव
शहर में फ्रीगंज के चिम्मनलाल का बाड़ा और गांधी नगर में अलग-अलग दो सब्जी विक्रेता कोरोना पॉजिटिव आए हैं. साथ ही कई संदेह के घेरे में हैं. वहीं रविवार को नगला पदी क्षेत्र के एक सब्जी विक्रेता की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इससे नगला पदी क्षेत्र को हॉटस्पॉट चिन्हित करके सील कर दिया है.
लैब के डॉक्टर और कर्मचारी किए गए क्वारंटाइन
बता दें कि बीते दिनों में जहां पर संदिग्ध लोगों की जांच की गई, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक सदर क्षेत्र की एक पैथोलॉजी पर दो संक्रमित मरीजों ने जांच कराई थी. वहीं अब दोनों मरीजों में कोरोना की पुष्टि होने पर पैथोलॉजी लैब के डॉक्टर और कर्मचारी क्वारंटाइन किए गए हैं.
यमुनापार एक और मरीज पॉजिटिव निकला
यमुनापार की ट्रांस यमुना कॉलोनी में ए ब्लॉक का युवक कोरोना पॉजिटिव आया है. युवक पारस हॉस्पिटल में काम करता था. साथ ही पारस हॉस्पिटल में कोरोना विस्फोट होने पर युवक और उसके परिवार को क्वारंटाइन किया था. वहीं अब इस क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित करके सील कर दिया है.
डीएम आगरा प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि सोमवार को 12 नए लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद जिले में अब 267 संक्रमित हो गए हैं. इसमें 93 जमाती, पारस हॉस्पिटल के 80 और अन्य हैं. साथ ही सभी हॉटस्पॉट को सील करके निगरानी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, आंकड़ा 1112 पहुंचा