ETV Bharat / state

पुलिस चौकी के पास 11 लाख की लूट मामले में 11 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर - 11 policemen line spot in agra

आगरा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े 11 लाख की लूट मामले में 11 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है. बदमाशों ने पेट्रोल पंप के 2 कर्मचारियों पर हमलाकर उनसे रुपयों से भरा बैग लूट लिया था.

सीसीटीवी फुटेज
सीसीटीवी फुटेज
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 9:31 AM IST

आगरा: शहर के सिकंदरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-दिल्ली हाइवे पर मंगलवार को रुनकता पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े 11 लाख रुपए लूट की घटना हुई. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. इस मामले में एसएसपी मुनिराज जी ने रूनकता चौकी इंचार्ज सहित 11 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर लुटेरों की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. इस घटना से पुलिस की लचर सुरक्षा व्यवस्था और पेट्रोलिंग पर सवाल उठ रहे हैं.

दरअसल, यह घटना मंगलवार करीब 11 बजे की है. सिकंदरा थाना क्षेत्र की रुनकता चौकी के पास स्थित सुधीर फिलिंग स्टेशन के दो कर्मचारी मनोज शर्मा और शेषवीर बाइक से पेट्रोल पंप का कैश लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे. पेट्रोल पंप से करीब 200 मीटर दूर 3 बाइक सवार बदमाशों ने मनोज और शेषवीर की बाइक को धक्का देकर गिरा दिया. बदमाश कर्मचारियों से कैश से भरा बैग छीनने लगे. इस दौरान कर्मचारियों ने शोर मचाया तो बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया, जिससे मनोज शर्मा के हाथ में गोली लग गई और वह घायल हो गया. बदमाश बैग लेकर मौके से फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. एसएससी मुनिराज जी के अलावा आईजी नवीन अरोड़ा भी मौके पर पहुंचे थे. आईजी नवीन अरोड़ा ने कई पुलिस टीमों का गठन किया है. लेकिन, अभी तक लुटेरों का सुराग नहीं लगा है.

11 लाख की लूट कर फरार
एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि, लापरवाही के चलते रुनकता चौकी इंचार्ज राजीव कुमार, चौकी के मुख्य आरक्षी राजेंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी जय बहादुर सिंह, मुख्य आरक्षी अनुज कुमार, आरक्षी भूपेंद्र सिंह, आरक्षी धर्मेंद्र कुमार, आरक्षी सोनू कुमार, आरक्षी राजकुमार के साथ ही पीआरवी पर तैनात मुख्य आरक्षी अशोक, आरक्षी राधेश्याम, आरक्षी (चालक) कुलदीप चौधरी को लाइन हाजिर किया गया है. पुलिस की छानबीन में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो पता चला कि, वारदात में चोरी की बाइक का इस्तेमाल हुआ है. सिकंदरा पुलिस ने बताया कि, लुटेरों ने छत्ता थाना क्षेत्र से पहले बाइक चोरी करके ले गए. चोरी की बाइक से वारदात को अंजाम दिया है. सीसीटीवी में लुटेरों की करतूत कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने लुटेरों के फोटो भी जारी कर दिए हैं. यह फोटोज पड़ोसी जिले मथुरा, फिरोजाबाद, हाथरस, भरतपुर (राजस्थान), धौलपुर (राजस्थान) और अन्य जिलों के पुलिस अधिकारियों को भेज दिए हैं. जिससे ये लुटेरे दबोचे जा सकें. पुलिस ने जनता से अपील की है. कि, फोटो से पहचान करके लुटेरों की जानकारी पुलिस को दें. इसे भी पढ़ें-आगरा में बेखौफ बदमाश: पेट्रोल पंप कर्मचारियों से दिनदहाड़े 11 लाख की लूट

आगरा: शहर के सिकंदरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-दिल्ली हाइवे पर मंगलवार को रुनकता पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े 11 लाख रुपए लूट की घटना हुई. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. इस मामले में एसएसपी मुनिराज जी ने रूनकता चौकी इंचार्ज सहित 11 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर लुटेरों की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. इस घटना से पुलिस की लचर सुरक्षा व्यवस्था और पेट्रोलिंग पर सवाल उठ रहे हैं.

दरअसल, यह घटना मंगलवार करीब 11 बजे की है. सिकंदरा थाना क्षेत्र की रुनकता चौकी के पास स्थित सुधीर फिलिंग स्टेशन के दो कर्मचारी मनोज शर्मा और शेषवीर बाइक से पेट्रोल पंप का कैश लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे. पेट्रोल पंप से करीब 200 मीटर दूर 3 बाइक सवार बदमाशों ने मनोज और शेषवीर की बाइक को धक्का देकर गिरा दिया. बदमाश कर्मचारियों से कैश से भरा बैग छीनने लगे. इस दौरान कर्मचारियों ने शोर मचाया तो बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया, जिससे मनोज शर्मा के हाथ में गोली लग गई और वह घायल हो गया. बदमाश बैग लेकर मौके से फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. एसएससी मुनिराज जी के अलावा आईजी नवीन अरोड़ा भी मौके पर पहुंचे थे. आईजी नवीन अरोड़ा ने कई पुलिस टीमों का गठन किया है. लेकिन, अभी तक लुटेरों का सुराग नहीं लगा है.

11 लाख की लूट कर फरार
एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि, लापरवाही के चलते रुनकता चौकी इंचार्ज राजीव कुमार, चौकी के मुख्य आरक्षी राजेंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी जय बहादुर सिंह, मुख्य आरक्षी अनुज कुमार, आरक्षी भूपेंद्र सिंह, आरक्षी धर्मेंद्र कुमार, आरक्षी सोनू कुमार, आरक्षी राजकुमार के साथ ही पीआरवी पर तैनात मुख्य आरक्षी अशोक, आरक्षी राधेश्याम, आरक्षी (चालक) कुलदीप चौधरी को लाइन हाजिर किया गया है. पुलिस की छानबीन में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो पता चला कि, वारदात में चोरी की बाइक का इस्तेमाल हुआ है. सिकंदरा पुलिस ने बताया कि, लुटेरों ने छत्ता थाना क्षेत्र से पहले बाइक चोरी करके ले गए. चोरी की बाइक से वारदात को अंजाम दिया है. सीसीटीवी में लुटेरों की करतूत कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने लुटेरों के फोटो भी जारी कर दिए हैं. यह फोटोज पड़ोसी जिले मथुरा, फिरोजाबाद, हाथरस, भरतपुर (राजस्थान), धौलपुर (राजस्थान) और अन्य जिलों के पुलिस अधिकारियों को भेज दिए हैं. जिससे ये लुटेरे दबोचे जा सकें. पुलिस ने जनता से अपील की है. कि, फोटो से पहचान करके लुटेरों की जानकारी पुलिस को दें. इसे भी पढ़ें-आगरा में बेखौफ बदमाश: पेट्रोल पंप कर्मचारियों से दिनदहाड़े 11 लाख की लूट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.