आगरा: शहर के सिकंदरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-दिल्ली हाइवे पर मंगलवार को रुनकता पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े 11 लाख रुपए लूट की घटना हुई. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. इस मामले में एसएसपी मुनिराज जी ने रूनकता चौकी इंचार्ज सहित 11 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर लुटेरों की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. इस घटना से पुलिस की लचर सुरक्षा व्यवस्था और पेट्रोलिंग पर सवाल उठ रहे हैं.
दरअसल, यह घटना मंगलवार करीब 11 बजे की है. सिकंदरा थाना क्षेत्र की रुनकता चौकी के पास स्थित सुधीर फिलिंग स्टेशन के दो कर्मचारी मनोज शर्मा और शेषवीर बाइक से पेट्रोल पंप का कैश लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे. पेट्रोल पंप से करीब 200 मीटर दूर 3 बाइक सवार बदमाशों ने मनोज और शेषवीर की बाइक को धक्का देकर गिरा दिया. बदमाश कर्मचारियों से कैश से भरा बैग छीनने लगे. इस दौरान कर्मचारियों ने शोर मचाया तो बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया, जिससे मनोज शर्मा के हाथ में गोली लग गई और वह घायल हो गया. बदमाश बैग लेकर मौके से फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. एसएससी मुनिराज जी के अलावा आईजी नवीन अरोड़ा भी मौके पर पहुंचे थे. आईजी नवीन अरोड़ा ने कई पुलिस टीमों का गठन किया है. लेकिन, अभी तक लुटेरों का सुराग नहीं लगा है.
पुलिस चौकी के पास 11 लाख की लूट मामले में 11 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर - 11 policemen line spot in agra
आगरा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े 11 लाख की लूट मामले में 11 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है. बदमाशों ने पेट्रोल पंप के 2 कर्मचारियों पर हमलाकर उनसे रुपयों से भरा बैग लूट लिया था.
आगरा: शहर के सिकंदरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-दिल्ली हाइवे पर मंगलवार को रुनकता पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े 11 लाख रुपए लूट की घटना हुई. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. इस मामले में एसएसपी मुनिराज जी ने रूनकता चौकी इंचार्ज सहित 11 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर लुटेरों की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. इस घटना से पुलिस की लचर सुरक्षा व्यवस्था और पेट्रोलिंग पर सवाल उठ रहे हैं.
दरअसल, यह घटना मंगलवार करीब 11 बजे की है. सिकंदरा थाना क्षेत्र की रुनकता चौकी के पास स्थित सुधीर फिलिंग स्टेशन के दो कर्मचारी मनोज शर्मा और शेषवीर बाइक से पेट्रोल पंप का कैश लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे. पेट्रोल पंप से करीब 200 मीटर दूर 3 बाइक सवार बदमाशों ने मनोज और शेषवीर की बाइक को धक्का देकर गिरा दिया. बदमाश कर्मचारियों से कैश से भरा बैग छीनने लगे. इस दौरान कर्मचारियों ने शोर मचाया तो बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया, जिससे मनोज शर्मा के हाथ में गोली लग गई और वह घायल हो गया. बदमाश बैग लेकर मौके से फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. एसएससी मुनिराज जी के अलावा आईजी नवीन अरोड़ा भी मौके पर पहुंचे थे. आईजी नवीन अरोड़ा ने कई पुलिस टीमों का गठन किया है. लेकिन, अभी तक लुटेरों का सुराग नहीं लगा है.