आगरा: आगरा जनपद में बीती रात आरएसएस कार्यालय पर हमला मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने देर रात घरों में दबिश देकर 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तो वहीं, फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी जारी है. इस मामले में अभी और गिरफ्तारियां शेष है, जिसको लेकर एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने पुलिस की कई टीम उपद्रवियों की गिरफ्तारी में लगा दी है.
क्या था मामला
बता दें कि रविवार देर शाम लोहामंडी के ममलवीय (मोती) कुंज स्थित आरएसएस के सेवा भारती कार्यालय पर अराजक तत्वों ने हमला बोल दिया था. जिसके बाद गुस्साए भाजपाइयों और जिले के पार्टी विधायकों ने थाना लोहामंडी का घेराव कर आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करते हुए उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की थी. वहीं, इस हमले में कार्यालय के दो विद्यार्थी विकास और कृष्णकांत बुरी तरह से जख्मी हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं, संगठन की ओर से नामजद और अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई थी. जिसके बाद एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के आदेश दिए थे. इसी कड़ी में फिलहाल तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है तो वहीं अन्य की तलाश में छापेमारी जारी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप