आगरा: ताजनगरी में स्थित रेंज साइबर थाना में एक अधिवक्ता ने 1.5 लाख रुपये की ठगी की शिकायत की है. आरोप है कि उससे एक टूर क्लब की सदस्यता के नाम पर रकम जमा कराई गई. तब यह भी दावा किया गया था कि टूर पर क्लब के होटलों में निशुल्क सुविधा मिलेंगी. अधिवक्ता का कहना है कि जब वह एक होटल में बुकिंग के लिए कॉल किया, तो होटल कर्मचारियों ने क्लब की जानकारी देने से इनकार कर दिया. इसके बाद अधिवक्ता को ठगी की जानकारी हुई.
रेंज साइबर थाना पुलिस के मुताबिक शहर के एक अधिवक्ता ने एक साल पहले शादी के बाद मोबाइल पर आई एक कॉल से टूर क्लब की मेंबरशिप ली, जिसमें कहा था कि यह ऑफर सिर्फ हाल में शादी करने वालों के लिए है. लकी ड्रॉ में आपका नंबर आया है. इसके बाद अधिवक्ता को एक होटल में बुलाया. ठगों ने पहले कंपनी के पैकेज बताए. उसके बाद पैकेज लेने पर विदेश टूर से लेकर होटलों में फ्री सुविधाएं देने का दावा किया. झांसे में आकर अधिवक्ता ने दस साल के लिए डेढ़ लाख रुपये का पैकेज लेकर सदस्यता ले ली.
यूं खुला ठगी का खेल
पीड़ित अधिवक्ता का कहना है कि 8 महीने पहले क्लब की सूची में शामिल एक होटल के नंबर पर संपर्क किया. कमरा बुक करने के लिए बात करने लगे. मगर होटल के कर्मचारी ने क्लब के बारे में जानकारी होने से इनकार कर दिया. तब अधिवक्ता को ठगी का खेल पता चला और मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की.
अधिवक्ता का कहना है कि उसने मार्च में शिकायत की थी. लेकिन कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद लॉकडाउन हो गया, जिससे जांच नहीं हो सकी.अधिवक्ता ने अब फिर से रेंज साइबर थाना में शिकायत की है. साइबर थाना पुलिस ने शिकायत की जांच शुरू कर दी है.
आगरा साइबर थाना पुलिस का कहना है कि क्लब की सदस्यता दिलवाने में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और गुजरात के लोग शामिल हैं. लोगों को लकी ड्रॉ का झांसा देकर बुलाया गया था. इसके बाद सदस्यता के नाम पर ठगी की गई. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.