टोक्यो: भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने कहा, उनकी टीम को भले ही शनिवार को नीदरलैंड के खिलाफ 1-5 से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इससे टीम को कई सकारात्मक बातें जानने मिलीं. टीम को टोक्यो ओलंपिक में अपने दूसरे मैच में इन गलतियों को सुधारने का मौका मिलेगा.
भारत को जहां नीदरलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं जर्मनी को रविवार को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ अपने पहले मैच में 2-1 से जीत मिली.
यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics Day 4: भारतीय खिलाड़ी कब और कितने बजे चुनौती पेश करेंगे, देखें पूरा शेड्यूल
रानी ने जर्मनी के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, हमें पहले मैच से कुछ सकारात्मक चीजें सीखने को मिली. हमने पहले हॉफ में आक्रामक हॉकी खेला. हमने कई मौके भुनाए और पहले क्वार्टर में इसे एक गोल में भी बदला. हमने विश्व की बेहतरीन टीम के खिलाफ कई मौकों पर संतुलन रखा, जिससे हमारा मनोबल बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics Day 4: ओलंपिक के चौथे दिन इन भारतीय खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
उन्होंने कहा, जर्मनी की टीम भी काफी बेहतरीन है. हमने अपने खेल में शीर्ष पर रहना है. हमने उन गलतियों को देखा है, जो हमने पहले मुकाबले में की और हम इसे अपने अगले मुकाबले में सुधारेंगे. हमें बस सकारात्मक रहना है और अपने कौशल को वापस प्राप्त करना है.