हैदराबाद: टोक्यो ओलंपिक के पांचवें दिन भी भारत की झोली में दूसरा पदक नहीं आया. अब तक देश को केवल मीराबाई चानू ने रजत पदक दिलाया है. वहीं अब तक भारत को सिर्फ एक पदक मिला है. लगातार अलग-अलग खेलों से भारतीय खिलाड़ियों के हारने की खबरें आईं. हालांकि, पुरुष हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और स्पेन को 3-0 से शिकस्त दी. अब सभी की नजरें ओलंपिक के छठे दिन पर हैं, जहां पीवी सिंधू और दीपिका कुमारी एकल स्पर्धाओं में भाग लेंगी.
भारतीय तीरंदाज टोक्यो ओलंपिक की टीम स्पर्धाओं से बाहर होने की निराशा को दूर कर बुधवार (28 जुलाई) को होने वाली व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं की कठिन चुनौतियों का सामना करेंगे. ओलंपिक में अब तक भारत सिर्फ एक ही पदक जीत पाया है.
-
India at #Tokyo2020
— SAIMedia (@Media_SAI) July 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Take a look at @tokyo2020 events scheduled for 28 July.
Catch #TeamIndia in action on @ddsportschannel and send in your #Cheer4India messages below. pic.twitter.com/JFsq7ThIcY
">India at #Tokyo2020
— SAIMedia (@Media_SAI) July 27, 2021
Take a look at @tokyo2020 events scheduled for 28 July.
Catch #TeamIndia in action on @ddsportschannel and send in your #Cheer4India messages below. pic.twitter.com/JFsq7ThIcYIndia at #Tokyo2020
— SAIMedia (@Media_SAI) July 27, 2021
Take a look at @tokyo2020 events scheduled for 28 July.
Catch #TeamIndia in action on @ddsportschannel and send in your #Cheer4India messages below. pic.twitter.com/JFsq7ThIcY
वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है. हालांकि, इसके बाद भारतीय टीम को नाकामी ही हाथ लगी है. बुधवार को एक बार फिर नई उम्मीदों के साथ भारतीय एथलीट मैदान में उतरेंगे.
यह भी पढ़ें: Viral Video: नन्हीं नकलची पर आया Mirabai Chanu को प्यार, कहा- So cute, Just love This
टोक्यो ओलंपिक में भारत का बुधवार का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार रहेगा
हॉकी: भारत बनाम ब्रिटेन, महिला पूल ए मैच, भारतीय समयानुसार सुबह छह बजकर 30 मिनट से. भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) को जर्मनी के खिलाफ टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के पूल-ए मुकाबले में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. यह टोक्यो में रानी रामपाल की कप्तानी वाली टीम की लगातार दूसरी हार थी.
यह भी पढ़ें: निशानेबाजी में सितारे फिर बेनूर...हॉकी, बैडमिंटन और मुक्केबाजी में मिली जीत
बैडमिंटन: पीवी सिंधू, महिला एकल ग्रुप चरण, भारतीय समयानुसार सुबह सात बजकर 30 मिनट से. टोक्यो में इस 26 साल की खिलाड़ी को भारत की तरफ से स्वर्ण पदक की सबसे बड़ी उम्मीद माना जा रहा है. पांच साल पहले तक सिंधु को पदक का दावेदार नहीं माना जाता था लेकिन उन्होंने रियो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता था.
बी साई प्रणीत, पुरूष एकल ग्रुप चरण, भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजकर 30 मिनट पर.
तीरंदाजी (व्यक्तिगत स्पर्धा): तरुणदीप राय, पुरुष अंतिम 32 वर्ग, भारतीय समयानुसार सुबह सात बजकर 31 मिनट से.
प्रवीण जाधव, पुरुष अंतिम 32 वर्ग, भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से.
दीपिका कुमारी, महिला अंतिम 32 वर्ग, भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजकर 14 मिनट से.
यह भी पढ़ें: कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ में बदलाव किया जाएगा: NRAI अध्यक्ष
रोइंग: अर्जुन लाल और अरविंद सिंह, पुरूष डबल स्कल्स सेमीफाइनल ए/बी 2, भारतीय समयानुसार सुबह आठ बजे से.
सेलिंग: केसी गणपति और वरूण ठक्कर, पुरुष स्किफ 49 ईआर, भारतीय समयानुसार सुबह आठ बजकर 35 मिनट से.
मुक्केबाजी: पूजा रानी, महिला 75 किग्रा वर्ग, अंतिम 16 वर्ग, भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजकर 33 मिनट से.