भुवनेश्वर: टोक्यो ओलंपिक 2020 में उम्दा प्रदर्शन करने के बाद भारतीय महिला और पुरुष हॉकी टीमें मंगलवार को यहां पहुंच गईं. बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट में उतरने पर टीम का ढोल, सांस्कृतिक डांस और चियर्स के साथ स्वागत किया गया. एयरपोर्ट से इन खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा के बीच होटल ले जाया गया.
राज्य के खेल मंत्री तुषारकांति बेहेरा ने ट्वीट कर कहा, स्वागत टीम इंडिया. टोक्यो में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय हॉकी टीमों को भुवनेश्वर में सम्मान समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है, जिसका आयोजन ओडिशा सरकार करेगी.
हॉकी टीमों के ओडिशा पहुंचने पर उनका स्वागत करने के लिए सैंड कलाकार सुर्दशन पटनायक ने पुरी बीच पर एक सैंड आर्ट बनाया.
-
Wellcome Back team 🏑 🇮🇳 !!
— Tusharkanti Behera (@btushar02) August 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
After spectacular performances by the @TheHockeyIndia teams in the #TokyoOlympics2020, they have been invited today with all hearts to #Bhubaneswar for the facilitation ceremony organised by the Government of Odisha. pic.twitter.com/c5C8OSGlaA
">Wellcome Back team 🏑 🇮🇳 !!
— Tusharkanti Behera (@btushar02) August 17, 2021
After spectacular performances by the @TheHockeyIndia teams in the #TokyoOlympics2020, they have been invited today with all hearts to #Bhubaneswar for the facilitation ceremony organised by the Government of Odisha. pic.twitter.com/c5C8OSGlaAWellcome Back team 🏑 🇮🇳 !!
— Tusharkanti Behera (@btushar02) August 17, 2021
After spectacular performances by the @TheHockeyIndia teams in the #TokyoOlympics2020, they have been invited today with all hearts to #Bhubaneswar for the facilitation ceremony organised by the Government of Odisha. pic.twitter.com/c5C8OSGlaA
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने पैरा एथलीटों से कहा- पदक का दबाव लिए बिना टोक्यो में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कार्यक्रम के अनुसार, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक टीमों का कलिंगा स्टेडियम में आज शाम फोटो सत्र के बाद सम्मान करेंगे. मुख्यमंत्री टीमों के लिए इनामी राशि की घोषणा भी कर सकते हैं.
टोक्यो में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 41 वर्षो के अंतराल के बाद कांस्य पदक जीता था. जबकि महिला टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.