पेरिस: फ्रेंच टेनिस महासंघ (एफएफटी) ने गुरुवार को दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी एमिली मॉरेस्मो को फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट का निदेशक नियुक्त किया. वह टूर्नामेंट में कार्यवाही का नेतृत्व करने वाली पहली महिला निदेशक हैं.
मॉरेस्मो ने कहा, मुझे रोलैंड-गैरोस में शामिल होने पर बहुत गर्व है. मैंने स्पष्ट महत्वाकांक्षाओं के साथ टूर्नामेंट में निदेशक का पद स्वीकार किया है. मैं उन्हें उसी मानकों, स्वतंत्रता और जुनून के साथ निभाऊंगी, जिसने मुझे हमेशा प्रेरित किया है.
यह भी पढ़ें: एशिया कप के लिए भारत की प्रमुख टीम का एलान
फ्रांसीसी टेनिस महासंघ के अध्यक्ष गाइल्स मोरेटन ने कहा, वह गाइ फॉरगेट की जगह लेंगी, जो मंगलवार को अपना कार्यकाल पूरा कर इस पद से हट गए. मॉरेस्मो साल 2024 तक तीन साल के लिए इस भूमिका में रहेंगी.
यह भी पढ़ें: 'टीम में हमेशा कोहली जैसे बल्लेबाजों की जरूरत'
42 साल की मॉरेस्मो साल 2006 में ऑस्ट्रेलियन ओपन और विंबलडन की विजेता थीं. इसके अलावा, उन्होंने साल 2004 एथेंस ओलंपिक और साल 2005 डब्ल्यूटीए टूर चैंपियनशिप में महिला एकल में स्वर्ण पदक जीता था. इसके बाद वह साल 2009 में सेवानिवृत हो गई थीं.