ETV Bharat / sports

Hockey World Cup: क्या खत्म होगा 38 साल का इंतजार, मंगलवार को भारत-चीन के बीच टक्कर - हॉकी मैच

मंगलवार (5 जुलाई) को भारतीय महिला हॉकी टीम, महिला हॉकी विश्व कप के अपने दूसरे मैच में चीन को हराकर पहली जीत दर्ज करने के लक्ष्य के साथ उतरेगा. भारत ने शानदार रक्षात्मक खेल दिखाते हुए पूल-बी के अपने पहले मैच में रविवार को इंग्लैंड को बराबरी पर रोका था.

FIH Women’s Hockey World Cup  india vs china  Sports News  Hockey World Cup  Hockey  महिला हॉकी विश्व कप  गोलकीपर सविता पूनिया  उप कप्तान दीप ग्रेस एक्का  निक्की प्रधान  गुरजीत कौर  हॉकी मैच  खेल समाचार
Hockey World Cup
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 5:54 PM IST

एम्सटेलवीन: ओलंपिक कांस्य पदक विजेता इंग्लैंड के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ के दौरान रक्षात्मक खेल का शानदार नजारा पेश करने वाला भारत आक्रामक खेल की खामियों को दूर करके मंगलवार को महिला हॉकी विश्व कप के अपने दूसरे मैच में चीन को हराकर पहली जीत दर्ज करने के लक्ष्य के साथ उतरेगा. कप्तान और गोलकीपर सविता पूनिया की अगुआई में भारत ने शानदार रक्षात्मक खेल दिखाते हुए पूल-बी के अपने पहले मैच में रविवार को इंग्लैंड को बराबरी पर रोका.

उप कप्तान दीप ग्रेस एक्का, निक्की प्रधान, गुरजीत कौर और उदिता जैसी खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया, जिससे इंग्लैंड की टीम 60 मिनट के खेल के दौरान एक भी पेनल्टी कॉर्नर हासिल नहीं कर सकी. टीम की एकमात्र चूक नौवें मिनट में इसाबेला पेटर का गोल रहा. इसे छोड़ दिया जाए तो भारत की रक्षा पंक्ति इंग्लैंड के प्रयासों को नाकाम रहे में सफल रही.

  • Earlier this year, India defeated China three times, and they now aim for a flawless execution against China in their second match of the FIH Hockey Women's World Cup Spain and Netherlands 2022 on 5th July at 8:00 PM (IST).https://t.co/K5vIFDE7TH

    — Hockey India (@TheHockeyIndia) July 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सविता भी काफी चौकस दिखीं और उन्होंने कुछ मौकों पर काफी अच्छा बचाव किया. भारतीय टीम ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने के मामले में एक बार फिर निराश किया और टीम सात पेनल्टी कॉर्नर पर सिर्फ एक गोल कर सकीं, जो 28वें मिनट में वंदना कटारिया ने किया.

भारत ने भी इंग्लैंड के खिलाफ कई मौके बनाए, लेकिन अग्रिम पंक्ति के खिलाफ इनमें से अधिकांश को भुनाने में विफल रहे और एकमात्र गोल पेनल्टी कॉर्नर पर हुआ. शर्मिला देवी ने भी 56वें मिनट में गोल करने का स्वर्णिम मौका गंवाया, जब वह शानदार पास को अपने कब्जे में नहीं कर पाईं.

यह भी पढ़ें: महिला हॉकी विश्व कप: भारत ने इंग्लैंड को 1-1 से ड्रॉ पर रोका

भारतीय टीम अब अग्रिम पंक्ति की खामियों को दूर करके दुनिया की 13वें नंबर की टीम चीन को हराने का प्रयास करेगी, जिसने रविवार को पूल बी के एक अन्य मैच में न्यूजीलैंड को 2-2 से बराबरी पर रोका. मुख्य कोच यानेक शॉपमैन को वंदना, लालरेमसियामी और शर्मिला जैसी खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली अग्रिम पंक्ति से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ दो ग्रीन कार्ड ने हमारी लय को बिगाड़ दिया : भारतीय हॉकी कोच

फॉर्म और रैंकिंग को देखते हुए दुनिया की आठवें नंबर की टीम भारत चीन के खिलाफ प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा, लेकिन सविता की अगुआई वाली टीम को आत्ममुग्धता से बचना होगा. दोनों टीमों के बीच हुए पिछले दोनों मुकाबले भारत ने जीते हैं. ओमान के मस्कट में दो मैच के एएफआईएच प्रो लीग मुकाबले के पहले मैच में चीन को 7-1 से हराने के बाद भारत ने दूसरा मैच 2-1 से जीता. मंगलवार को पूल बी के एक अन्य मैच में इंग्लैंड का सामना चीन से होगा.

एम्सटेलवीन: ओलंपिक कांस्य पदक विजेता इंग्लैंड के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ के दौरान रक्षात्मक खेल का शानदार नजारा पेश करने वाला भारत आक्रामक खेल की खामियों को दूर करके मंगलवार को महिला हॉकी विश्व कप के अपने दूसरे मैच में चीन को हराकर पहली जीत दर्ज करने के लक्ष्य के साथ उतरेगा. कप्तान और गोलकीपर सविता पूनिया की अगुआई में भारत ने शानदार रक्षात्मक खेल दिखाते हुए पूल-बी के अपने पहले मैच में रविवार को इंग्लैंड को बराबरी पर रोका.

उप कप्तान दीप ग्रेस एक्का, निक्की प्रधान, गुरजीत कौर और उदिता जैसी खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया, जिससे इंग्लैंड की टीम 60 मिनट के खेल के दौरान एक भी पेनल्टी कॉर्नर हासिल नहीं कर सकी. टीम की एकमात्र चूक नौवें मिनट में इसाबेला पेटर का गोल रहा. इसे छोड़ दिया जाए तो भारत की रक्षा पंक्ति इंग्लैंड के प्रयासों को नाकाम रहे में सफल रही.

  • Earlier this year, India defeated China three times, and they now aim for a flawless execution against China in their second match of the FIH Hockey Women's World Cup Spain and Netherlands 2022 on 5th July at 8:00 PM (IST).https://t.co/K5vIFDE7TH

    — Hockey India (@TheHockeyIndia) July 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सविता भी काफी चौकस दिखीं और उन्होंने कुछ मौकों पर काफी अच्छा बचाव किया. भारतीय टीम ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने के मामले में एक बार फिर निराश किया और टीम सात पेनल्टी कॉर्नर पर सिर्फ एक गोल कर सकीं, जो 28वें मिनट में वंदना कटारिया ने किया.

भारत ने भी इंग्लैंड के खिलाफ कई मौके बनाए, लेकिन अग्रिम पंक्ति के खिलाफ इनमें से अधिकांश को भुनाने में विफल रहे और एकमात्र गोल पेनल्टी कॉर्नर पर हुआ. शर्मिला देवी ने भी 56वें मिनट में गोल करने का स्वर्णिम मौका गंवाया, जब वह शानदार पास को अपने कब्जे में नहीं कर पाईं.

यह भी पढ़ें: महिला हॉकी विश्व कप: भारत ने इंग्लैंड को 1-1 से ड्रॉ पर रोका

भारतीय टीम अब अग्रिम पंक्ति की खामियों को दूर करके दुनिया की 13वें नंबर की टीम चीन को हराने का प्रयास करेगी, जिसने रविवार को पूल बी के एक अन्य मैच में न्यूजीलैंड को 2-2 से बराबरी पर रोका. मुख्य कोच यानेक शॉपमैन को वंदना, लालरेमसियामी और शर्मिला जैसी खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली अग्रिम पंक्ति से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ दो ग्रीन कार्ड ने हमारी लय को बिगाड़ दिया : भारतीय हॉकी कोच

फॉर्म और रैंकिंग को देखते हुए दुनिया की आठवें नंबर की टीम भारत चीन के खिलाफ प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा, लेकिन सविता की अगुआई वाली टीम को आत्ममुग्धता से बचना होगा. दोनों टीमों के बीच हुए पिछले दोनों मुकाबले भारत ने जीते हैं. ओमान के मस्कट में दो मैच के एएफआईएच प्रो लीग मुकाबले के पहले मैच में चीन को 7-1 से हराने के बाद भारत ने दूसरा मैच 2-1 से जीता. मंगलवार को पूल बी के एक अन्य मैच में इंग्लैंड का सामना चीन से होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.