हैदराबाद: महिलाएं आज घर के काम करने से लेकर हर क्षेत्र में भी अपनी अहम भागीदारी निभा रही हैं. इस आधुनिक युग में महिलाएं अपने सारे बंधनों को तोड़कर पुरुषों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर आगे बढ़ रही हैं.
शिक्षा की बदौलत भारतीय महिलाओं ने साहित्य, विज्ञान, चिकित्सा और खेल में अपनी अलग-अलग पहचान बनाई हैं. वहीं बात अगर खेल के क्षेत्र को लेकर करें तो भारत की महिला खिलाड़ियों ने दुनिया के सामने अपना लोहा मनवाया है. वह आज घरेलू खेलों से आगे बढ़कर दुनिया भर में पुरुषों के वर्चस्व को चुनौती दे रही हैं. वह हर खेल में बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं.
यह भी पढ़ें: WWC 2022: दिल छू लेने वाला पल...जब पाक कप्तान की नन्ही बेटी को दुलराने लगीं भारतीय क्रिकेटर
सीमित संसाधनों का रोना-रोने के बजाय अपनी मेहनत और संघर्ष से उन सभी चुनौतियों को पार कर रही हैं, जो उनके रास्ते में बाधा बनकर खड़ी हो रही हैं. आज हम आपको खेल जगत की उन दिग्गज महिला खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने न केवल भारत में एक रोल मॉडल की भूमिका निभाई है. बल्कि पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन भी किया है.
मिताली राज (क्रिकेटर)
मिताली दोराई राज, जिन्हें भारत की सबसे महान महिला बल्लेबाज के रूप में भी जाना जाता है. मिताली राज राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका करियर लगभग दो दशक लंबा है और बीच में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. 39 साल की बल्लेबाज भारत की एकमात्र ऐसी कप्तान हैं, जिन्होंने टीम को 50 ओवर के दो विश्व कप फाइनल में पहुंचाया है.
यह भी पढ़ें: छह बार क्रिकेट विश्व कप में भाग लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं मिताली राज
मिताली राज, महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाली और महिला एकदिवसीय मैचों में सात हजार रन का आंकड़ा पार करने वाली एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं. राज वनडे में लगातार सात अर्धशतक बनाने वाली पहली खिलाड़ी भी हैं.
बता दें, जून 2018 में महिला टी-20 एशिया कप 2018 के दौरान वह T-20I में दो हजार रन बनाने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बनीं और 2 हजार WT-20I रन तक पहुंचने वाली पहली महिला क्रिकेटर भी बनीं. सितंबर 2019 में, राज 50 ओवर के प्रारूप पर ध्यान केंद्रित करने के लिए T-20I क्रिकेट से बाहर हो गईं. मिताली राज को भारत सरकार द्वारा साल 2003 में अर्जुन पुरस्कार, 2015 में पद्म श्री और साल 2017 में विजडन लीडिंग वुमन क्रिकेटर इन द वर्ल्ड और 2021 में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न से सम्मानित किया गया है.
पीवी सिंधु (भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी)
पुसरला वेंकट सिंधु को पीवी सिंधु के नाम से भी जाना जाता है. वह अब तक की सबसे बेहतरीन भारतीय एथलीटों में से एक हैं. सिंधु ने ओलंपिक सहित कई आयोजनों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया है. वह बैडमिंटन विश्व चैंपियन बनने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं और ओलंपिक खेलों में लगातार दो पदक जीतने वाली भारत की दूसरी व्यक्तिगत एथलीट हैं.
शटलर पीवी सिंधु ने साल 2018 राष्ट्रमंडल खेलों और 2018 एशियाई खेलों में एक-एक रजत पदक और उबेर कप में दो कांस्य पदक भी जीते हैं. सिंधु को पूर्व में अर्जुन पुरस्कार और मेजर ध्यानचंद खेल रत्न से सम्मानित किया जा चुका है. साथ ही भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है. वहीं, उन्हें पद्म भूषण से भी नवाजा जा चुका है.
यह भी पढ़ें: Interview: सिंधु की निगाहें पेरिस ओलंपिक पर, कहा- मेडल का सफर अभी खत्म नहीं
मैरी कॉम (बॉक्सर)
जीतने के अपने अथक अभियान के साथ, मैरी कॉम को भारतीय मुक्केबाजी के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचने में बहुत कम समय लगा. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, उन्होंने साल 2001 में विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर अपने आगमन की शुरुआत की. मैरी कॉम ने इसके बाद साल 2002 में स्वर्ण पदक जीता.
मैरी कॉम प्रतियोगिता के इतिहास में सबसे सफल महिला मुक्केबाज हैं. महिला और पुरुष मुक्केबाजों में उनके पदकों की संख्या सबसे अधिक है, उन्होंने अब तक आठ पदक अपने नाम किए हैं. लेकिन भारतीय मुक्केबाजी के लिए सबसे महत्वपूर्ण जीत तब हुई, जब उन्होंने साल 2012 के दरमियान लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता.
यह भी पढ़ें: युवाओं को मौका देने के लिये विश्व चैम्पियनशिप व एशियाई खेलों में नहीं खेलेंगी मैरीकॉम
मैरी कॉम साल 2014 में एशियाई खेलों का स्वर्ण और 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला मुक्केबाज होने का गौरव भी रखती हैं. वह पांच बार की एशियाई चैंपियन भी हैं.
अवनि लेखरा (पैरालंपियन)
अवनि लेखारा भारत के बेहतरीन पैरालंपियन में से एक हैं. वर्तमान में, महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में SH1 में वर्ल्ड नंबर 2 बनीं. अवनी ने कई मौकों पर देश को गौरवान्वित किया है.
अवनि ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग में स्वर्ण पदक और 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में कांस्य पदक जीता था. लेखारा पैरालंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं.
यह भी पढ़ें: अवनि लेखरा 2 पैरालंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं
बाद में, उन्होंने ग्रीष्मकालीन पैरालंपिक 2020 में भी भाग लिया और स्वर्ण पदक जीता. फाइनल इवेंट में 249.6 अंक के स्कोर के साथ, युवा निशानेबाज ने पैरालंपिक रिकॉर्ड के साथ-साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया बनाया. उन्हें भारत सरकार द्वारा साल 2021 में खेल रत्न पुरस्कार और साल 2022 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
मीराबाई चानू (वेटलिफ्टर)
टोक्यो ओलंपिक में भारत के अभियान की शुरुआत बेहतरीन तरीके से हुई थी. मणिपुर की वेटलिफ्टर ने 49 किलोग्राम भार वर्ग में 202 किलोग्राम (87 + 115) (स्नैच और क्लीन एंड जर्क दोनों सहित) वेटलिफ्टिंग में प्रतिष्ठित शोपीस इवेंट के शुरुआती दिन भारत के लिए रजत पदक जीता था.
मीराबाई ने अपनी रियो ओलंपिक की निराशा को दूर किया, जहां वह तीन प्रयासों में एक भी क्लीन एंड जर्क उठाने में विफल रहीं थीं. उन्होंने विश्व चैंपियंस के साथ-साथ राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीते हैं.
28 साल की मीराबाई ने साल 2014 में ग्लासगो में 48 किलोग्राम भार वर्ग में रजत जीतकर अपना पहला राष्ट्रमंडल खेलों का पदक जीता था. रियो ओलंपिक 2016 में वह असफल रहीं, लेकिन दो साल बाद साल 2017 विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के लिए वापसी की.
यह भी पढ़ें: मीराबाई चानू ने जीता गोल्ड, बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में किया क्वॉलीफाई
उन्होंने गोल्ड कॉस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में स्वर्ण पदक जीतने के लिए अपने समृद्ध प्रदर्शन के साथ इसे आगे बढ़ाया. लेकिन उनकी असली परीक्षा 2021 में टोक्यो ओलंपिक में हुई, जब उन्होंने अपने पिछले ओलंपिक पराजय से वापसी करते हुए रजत जीतने वाली पहली भारतीय वेटलिफ्टर बन गईं. ओलंपिक में पदक और कर्णम मल्लेश्वरी के बाद ओलंपिक पदक जीतने वाले केवल दूसरी भारतीय वेटलिफ्टर बनीं, जिन्होंने सिडनी ओलंपिक 2000 में कांस्य पदक जीता था.
यह भी पढ़ें: टोक्यो में मीराबाई का सुनहरा पल, लेकिन ओलंपिक में Weightlifting का भविष्य अनिश्चित
इन महिला खेल हस्तियों ने भीड़ से बाहर खड़े होने और यह दिखाने के लिए उदाहरण स्थापित किया है कि महिला सशक्तिकरण महत्वपूर्ण है. क्योंकि यह आवश्यक है कि महिलाएं वह सब कुछ करने में सक्षम हों, जिसके लिए वे अपनी प्रेरणा निर्धारित करती हैं.