जेद्दा (सऊदी अरब): यूक्रेन के मुक्केबाज ऑलेक्जेंडर उसिक (Oleksandr Usyk) ने किंग अब्दुल्ला स्पोर्ट्स सिटी (King Abdullah Sports City) में एक रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड के एंथनी जोशुआ (Anthony Joshua) पर विभाजित निर्णय से जीत दर्ज करके अपना विश्व हैवीवेट खिताब बरकरार रखा. शनिवार को हुए इस मुकाबले में जब जज अपना फैसला सुना रहे थे तब इन दोनों मुक्केबाजों ने यूक्रेन का ध्वज उठा रखा था. उसिक को जब विजेता घोषित किया गया तो उन्होंने झंडे से अपना मुंह ढक लिया. उसिक का यह साल का पहला खिताब है.
मैच के दौरान उसिक ने जोशुआ का काफी चालाकी के साथ सामना किया. उन्होंने मुकाबले के दौरान विपक्षी मुक्केबाज जोशुआ को हमेशा दवाब में बनाए रखा. मैच के दौरान वह जोशुआ को ज्यादा जोर से पंच करने के बजाय छूकर थकाते हुए नजर आए. नतीजा या रहा कि समय दर समय जोशुआ उनकी चाल में फंसते चले गए और आखिर में उन्हें जीत मिली. हालांकि उसिक के लिए भी यह मुकाबला बिल्कुल आसान नहीं था. मैच के दौरान जोशुआ ने भी उसिक के सामने कठिन चुनौती पेस की. उन्होंने मुकाबले के दौरान ऐसे कई पंच लगाए जिसका जवाब उसिक के पास नहीं था.
-
The Heavyweight King 👑
— WBA Boxing (@WBABoxing) August 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
What a performance @usykaa #Boxing #Boxeo #WBA #WBABoxing #UsykJoshua2 pic.twitter.com/AFTblE09Kw
">The Heavyweight King 👑
— WBA Boxing (@WBABoxing) August 20, 2022
What a performance @usykaa #Boxing #Boxeo #WBA #WBABoxing #UsykJoshua2 pic.twitter.com/AFTblE09KwThe Heavyweight King 👑
— WBA Boxing (@WBABoxing) August 20, 2022
What a performance @usykaa #Boxing #Boxeo #WBA #WBABoxing #UsykJoshua2 pic.twitter.com/AFTblE09Kw
पैंतीस साल के ऑलेक्जेंडर उसिक ने रूस के हमले के खिलाफ यूक्रेन की सेना में सेवाएं देने के छह महीने बाद डब्ल्यूबीए, डब्ल्यूबीओ और आईबीएफ खिताब हासिल किए. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने भी मुकाबले से पहले उसिक के लिए संदेश भेजा था. मुकाबले के बाद उनके प्रतिद्वंदी जोशुआ ने भी उनकी हिम्मत की प्रशंसा की.
यह भी पढ़ें: एएफसी महिला क्लब चैंपियनशिप में खेले बिना वापस लौटेगी गोकुलम केरल की टीम