ETV Bharat / sports

World Muaythai Championship: त्रिपुरा के दो एथलीट करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व - World Muaythai Championship in Abu Dhabi

त्रिपुरा के दो एथलीट मिस्टर पर्रिलहियान रंगलोंग (Mr. Parrilhian Ranglong) और मिस दीबा रजक (Miss. Diba Rajak) का विश्व मुए थाई चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है. पर्रिलियान 67 किग्रा वर्ग (सीनियर) प्रतिस्पर्धा और दीबा रजक 57 किग्रा वर्ग (अंडर 23 वर्ष) प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगी.

World Muaythai Championship
विश्व मुए थाई चैंपियनशिप
author img

By

Published : May 22, 2022, 9:04 PM IST

अगरतला : त्रिपुरा के दो एथलीट अबू धाबी में होने वाले विश्व मुए थाई चैंपियनशिप (World Muaythai Championships) में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस चैंपियनशिप का आयोजन 26 मई से 4 जून 2022 तक इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ मुए थाई एसोसिएशन (IFMA) द्वारा किया जाएगा. खास बात यह है कि विश्व मुए थाई चैंपियनशिप को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से मान्यता प्राप्त है.

त्रिपुरा के दो एथलीट मिस्टर पर्रिलहियान रंगलोंग (Mr. Parrilhian Ranglong) और मिस दीबा रजक (Miss. Diba Rajak) का विश्व मुए थाई चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है. पर्रिलियान 67 किग्रा वर्ग (सीनियर) प्रतिस्पर्धा और दीबा रजक 57 किग्रा वर्ग (अंडर 23 वर्ष) प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगी. मिस्टर पर्रिलियान त्रिपुरा के उत्तर जिले और मिस दीबा रजक पश्चिमी जिले से हैं.

अगरतला : त्रिपुरा के दो एथलीट अबू धाबी में होने वाले विश्व मुए थाई चैंपियनशिप (World Muaythai Championships) में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस चैंपियनशिप का आयोजन 26 मई से 4 जून 2022 तक इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ मुए थाई एसोसिएशन (IFMA) द्वारा किया जाएगा. खास बात यह है कि विश्व मुए थाई चैंपियनशिप को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से मान्यता प्राप्त है.

त्रिपुरा के दो एथलीट मिस्टर पर्रिलहियान रंगलोंग (Mr. Parrilhian Ranglong) और मिस दीबा रजक (Miss. Diba Rajak) का विश्व मुए थाई चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है. पर्रिलियान 67 किग्रा वर्ग (सीनियर) प्रतिस्पर्धा और दीबा रजक 57 किग्रा वर्ग (अंडर 23 वर्ष) प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगी. मिस्टर पर्रिलियान त्रिपुरा के उत्तर जिले और मिस दीबा रजक पश्चिमी जिले से हैं.

यह भी पढ़ें- बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पहुंचीं केदारनाथ धाम, बाबा केदार के किये दर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.