ETV Bharat / sports

उत्तराखंड के सूरज पंवार वर्ल्ड रेस वाकिंग चैंपियनशिप में दिखाएंगे दम - खेल समाचार

उत्तराखंड के युवा धावक सूरज पंवार का चयन ओमान में आयोजित होने वाली वर्ल्ड रेस वाकिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली 11 सदस्यीय भारतीय टीम में हुआ है. टीम में चयन के बाद से सूरज पंवार ने अपनी तैयारियों में तेजी ला दी है.

World Race Walking Championship  वर्ल्ड रेस वाकिंग चैंपियनशिप  सूरज पंवार  Suraj Panwar  खेल समाचार
World Race Walking Championship
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 3:27 PM IST

देहरादून: देहरादून के प्रेमनगर निवासी सूरज पंवार ने साल 2018 में यूथ ओलिंपिक में पांच हजार मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया था. सूरज पंवार यूथ ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए थे. इसके बाद से सूरज ने अपने सफर में पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में सूरज ने नए रिकार्ड बनाने के साथ कई पदक जीते.

वर्ल्ड रेस वाकिंग चैंपियनशिप की 20 किमी वाक रेस स्पर्धा में सूरज पंवार को पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इसमें खास बात यह भी है कि सूरज पंवार सीनियर वर्ग में देश से बाहर पहला टूनार्मेंट खेलने जा रहे हैं. ऐसे में देश के बाहर उनके प्रदर्शन पर भी नजर रहेगी.

यह भी पढ़ें: पेरिस 2024 में ओलंपिक का नया मॉडल आयोजित करेगा : मुख्य आयोजक

सूरज पंवार ने भी इस चुनौती को स्वीकार करते हुए अपनी तैयारियों में तेजी ला दी है. सूरज रोजाना सुबह और शाम अपने कोच अनुप बिष्ट के निर्देशन में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज स्थित एक्सीलेंस विंग में अभ्यास कर रहे हैं. सूरज का कहना है कि बड़े टूनार्मेंट के लिए तैयारियों भी बड़ी करनी होती है, इसी तैयारी में जुटा हुआ हूं.

यह भी पढ़ें: ओलंपियन फॉर लाइफ हॉल ऑफ फेम में भारत के शिव केशवन शामिल

वर्ल्ड रेस वाकिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड के दो और खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इनमें दस किमी वाक रेस के लिए देहरादून निवासी रेश्मा पटेल और 35 किमी वाक रेस के लिए नैनीताल निवासी चंदन सिंह का चयन भी हुआ है.

देहरादून: देहरादून के प्रेमनगर निवासी सूरज पंवार ने साल 2018 में यूथ ओलिंपिक में पांच हजार मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया था. सूरज पंवार यूथ ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए थे. इसके बाद से सूरज ने अपने सफर में पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में सूरज ने नए रिकार्ड बनाने के साथ कई पदक जीते.

वर्ल्ड रेस वाकिंग चैंपियनशिप की 20 किमी वाक रेस स्पर्धा में सूरज पंवार को पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इसमें खास बात यह भी है कि सूरज पंवार सीनियर वर्ग में देश से बाहर पहला टूनार्मेंट खेलने जा रहे हैं. ऐसे में देश के बाहर उनके प्रदर्शन पर भी नजर रहेगी.

यह भी पढ़ें: पेरिस 2024 में ओलंपिक का नया मॉडल आयोजित करेगा : मुख्य आयोजक

सूरज पंवार ने भी इस चुनौती को स्वीकार करते हुए अपनी तैयारियों में तेजी ला दी है. सूरज रोजाना सुबह और शाम अपने कोच अनुप बिष्ट के निर्देशन में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज स्थित एक्सीलेंस विंग में अभ्यास कर रहे हैं. सूरज का कहना है कि बड़े टूनार्मेंट के लिए तैयारियों भी बड़ी करनी होती है, इसी तैयारी में जुटा हुआ हूं.

यह भी पढ़ें: ओलंपियन फॉर लाइफ हॉल ऑफ फेम में भारत के शिव केशवन शामिल

वर्ल्ड रेस वाकिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड के दो और खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इनमें दस किमी वाक रेस के लिए देहरादून निवासी रेश्मा पटेल और 35 किमी वाक रेस के लिए नैनीताल निवासी चंदन सिंह का चयन भी हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.