हैदराबाद: भारतीय खेल प्राधिकरण ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अपने 67 प्रशिक्षण शिविर बंद करने का फैसला किया है. साई ने अपने आधिकारिक बयान में सोमवार को कहा, देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए साई देशभर में मौजूद अपने 67 प्रशिक्षण शिविर बंद कर रहा है. कई राज्यों ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खेल से जुड़ी गतिविधियां रद्द करने का फैसला किया है. देश में कोरोना के मामले कम होने के बाद ये प्रशिक्षण शिविर फिर से खोल जाएंगे.
बता दें, बेंगलुरु स्थिति साई सेंटर में एक साथ 35 भारतीय एथलीट्स (जूनियर) कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. साई सेंटर में एक साथ 210 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया था. इसमें 175 एथलीट्स थे तो वहीं 35 कोच शामिल थे. इन 210 लोगों में से 35 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: नोवाक जोकोविच ने जीता केस, वीजा रद्द के फैसले पर रोक
पॉजिटिव खिलाड़ियों में से चार में कुछ लक्षण हैं, वहीं 31 में कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं. फिलहाल, किसी भी एथलीट को अस्पताल में भर्ती नहीं करवाया गया है. सभी को आइसोलेट कर दिया गया है. सेंटर में ही सभी का इलाज चलेगा. 15 दिनों बाद सभी पॉजिटिव खिलाड़ियों का फिर से टेस्ट होगा.
भारतीय खेल प्राधिकरण ने कोविड मामलों में लगातार हो रहे वृद्धि से निपटने के लिए गुरुवार को ही नया मानक संचालन प्रक्रिया जारी किया है. एसओपी (SOP) को विभिन्न राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों (एनसीओई) के साथ-साथ चल रहे राष्ट्रीय कोचिंग शिविरों में सख्ती से लागू किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 का आयोजन भारत में होगा या नहीं, इस फैसले पर निर्भर करता है सब कुछ
नए एसओपी नियमों के तहत अब प्रशिक्षण केंद्रों पर पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों को अनिवार्य रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid Antigen Test) करवाना होगा. अगल परीक्षण निगेटिव आता है तो खिलाड़ी शामिल होने के छठे दिन तक अलग से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और भोजन भी अलग ही करेंगे. 5वें दिन फिर से आरएटी होगी. वहीं रिपोर्ट पॉजिटिव आने वाले खिलाड़ियों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा. इस दौरान उन्हें अलग-थलग रखा जाएगा. वहीं निगेटिव टेस्ट आने वाले एथलीट सामान्य प्रशिक्षण जारी रख सकेंगे.
यह भी पढ़ें: वीजा में देरी के कारण अफगानिस्तान के अभ्यास मैच रद्द
गौरतलब है, भारत में सोमवार को 1,79,723 कोरोना मामलों दर्ज किए गए. सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 7,23,619 हो गई है, जो लगभग 204 दिनों में सबसे अधिक है, जबकि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह 146 लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 4,83,936 हो गई है.