नई दिल्ली: आई-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के 2021-22 सत्र का दूसरा चरण 22 अप्रैल से कोलकाता में शुरू होगा. जहां स्टेडियम के चुनिंदा स्टैंड और क्षेत्रों में दर्शकों को आने की अनुमति होगी.
कोरोना वायरस महामारी के कारण दर्शकों के स्टेडियम आने पर प्रतिबंध था और दो साल में यह पहली बार होगा जब आई-लीग मैचों के दौरान दर्शक स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. ये मैच तीन स्थानों कल्याणी म्युनिसिपल स्टेडियम, नैहाटी स्टेडियम और मोहन बागान मैदान में खेले जाएंगे.
यह भी पढ़ें: IPL Point Table: जीत की पटरी पर सरपट दौड़ रही GT & SRH, देखें अन्य टीमों का हाल
आई-लीग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनंदो धर ने यहां जारी विज्ञप्ति में बताया, पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य मापदंडों को देखते हुए हीरो आई-लीग 2021-22 के लिए स्टेडियमों में प्रशंसकों को चयनित स्टैंडों और क्षेत्रों में अनुमति दी जाएगी. उन्होंने कहा, हम हालांकि नियमित आधार पर स्थिति की लगातार समीक्षा करेंगे, और संबंधित अधिकारियों द्वारा तय स्वास्थ्य मानकों के अनुसार कार्य करेंगे.