ETV Bharat / sports

सिंधू, श्रीकांत, सेन और साइना जर्मन ओपन के दूसरे दौर में - german open

सातवीं वरीयता प्राप्त सिंधू ने एकतरफा मुकाबले में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को 21-8, 21-7 से शिकस्त दी जबकि आठवीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने फ्रांस के विश्व में 39वें नंबर के खिलाड़ी ब्राइस लीवरडेज़ को 48 मिनट में 21-10, 13-21, 21-7 से पराजित किया.

Sindhu, Srikanth, Sen and Saina enter second round of German Open
Sindhu, Srikanth, Sen and Saina enter second round of German Open
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 1:58 PM IST

मुएलहेम एन डेर रुहर (जर्मनी): ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधू तथा विश्व चैंपियनशिप के रजत विजेता किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन ने मंगलवार को यहां 180,000 डालर इनामी राशि के जर्मन ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया.

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने भी पिछले कुछ महीनों में फिटनेस से जुड़े मुद्दों से जूझने के बाद इस टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की.

सातवीं वरीयता प्राप्त सिंधू ने एकतरफा मुकाबले में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को 21-8, 21-7 से शिकस्त दी जबकि आठवीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने फ्रांस के विश्व में 39वें नंबर के खिलाड़ी ब्राइस लीवरडेज़ को 48 मिनट में 21-10, 13-21, 21-7 से पराजित किया.

सिंधू की यह थाईलैंड की विश्व में 11वें नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ 15वीं जीत है जबकि श्रीकांत ने लीवरडेज के खिलाफ अपना रिकार्ड 4-0 कर दिया.

सिंधू का अगला मुकाबला चीन की च्यांग यी मान से जबकि श्रीकांत का सामना चीन के लू गुआंग जू से होगा. श्रीकांत का उनके खिलाफ रिकॉर्ड 2-0 का है.

श्रीकांत कोरोना संक्रमण के कारण जनवरी में इंडिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट नहीं खेल सके थे.

ये भी पढ़ें- 'मांकेडिंग' अब अनुचित नहीं, एमसीसी ने संहिता में बदलाव कर इसे रनआउट माना

जनवरी में इंडिया ओपन का खिताब जीतने वाले सेन ने थाईलैंड के कांटाफोन वांगचारोएन को 21-6, 22-20 से हराया लेकिन साइना को स्पेन की क्लारा अज़ुरमेंडी को 21-15, 17-21, 21-14 से हराने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

सेन अब इंडोनेशिया के चौथी वरीयता प्राप्त एंथोनी सिनिसुका गिंटिंग से भिड़ेंगे, जबकि साइना के आठवीं वरीय रतचानोक इंतानोन से भिड़ने की संभावना है.

मिश्रित युगल में अदनान मौलाना और मिशेल क्रिस्टीन बंडासो की इंडोनेशियाई जोड़ी ने भारत के ध्रुव कपिला और गायत्री गोपीचंद को 21-19, 21-19 से हराया जबकि हरिता मनाझियिल हरिनारायणन और आशना रॉय को इटली के मार्टिना कोर्सिनी और जूडिथ मायर से 9-21, 10-21 से हार का सामना करना पड़ा.

साई प्रतीक के और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी को थाईलैंड के डेचापोल पुवारानुक्रोह और सप्सिरी तेरत्तनाचाई की शीर्ष वरीय जोड़ी से पहले दौर में ही 19-21, 8-21 से हार का सामना करना पड़ा.

महिला एकल में बुसानन के खिलाफ सिंधू शुरू से हावी हो गयी और उन्होंने केवल 32 मिनट में जीत दर्ज की. सिंधू ने पहले गेम में जल्द ही 11-4 से बढ़त बनायी जबकि दूसरे गेम में 7-5 से आगे होने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

पुरुष एकल में श्रीकांत ने अच्छी शुरूआत करते हुए जल्द ही 19-8 की बढत बना ली और पहला गेम आसानी से जीता . दूसरे गेम में फ्रांस के खिलाड़ी ने वापसी की लेकिन निर्णायक गेम में श्रीकांत ने दोबारा लय हासिल करके जीत अपने नाम की.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.