ETV Bharat / sports

पारुल चौधरी ने लॉस एंजिलिस में 3000 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया - महिला 3000 मीटर स्पर्धा

यूपी में मेरठ के दौराला एरिया स्थित इकलौता गांव निवासी पारुल चौधरी ने जिले सहित पूरे देश का नाम रोशन किया है. बालिका वर्ग की 3,000 मीटर की दौड़ नौ मिनट से भी कम समय में पूरा करके सभी को चौंका दिया है. पारुल चौधरी पिछले करीब आठ साल से अब तक सैंकड़ों पदक अपने नाम कर चुकी हैं.

Athletics  Sound running meet 2022  Parul Choudhary  national record in 3000m  Los Angeles  पारूल चौधरी  भारतीय धाविका  राष्ट्रीय रिकॉर्ड  महिला 3000 मीटर स्पर्धा  साउंड रनिंग मीट
Parul Choudhary
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 1:11 PM IST

Updated : Jul 4, 2022, 5:25 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय धाविका पारुल चौधरी ने लॉस एंजिलिस में साउंड रनिंग मीट के दौरान राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया और महिला 3000 मीटर स्पर्धा में नौ मिनट से कम समय लेने वाली देश की पहली एथलीट बनी. पारुल ने शनिवार रात आठ मिनट 57.19 सेकेंड के समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. स्टीपलचेज की विशेषज्ञ पारुल ने छह साल पहले नई दिल्ली में सूर्या लोंगनाथन के नौ मिनट 4.5 सेकेंड के रिकॉर्ड को तोड़ा.

रेस में पारुल पांचवें स्थान पर चल रही थी, लेकिन अंतिम दो लैप में जोरदार प्रदर्शन करते हुए पोडियम पर जगह बनाने में सफल रही. तीन हजार मीटर गैर ओलंपिक स्पर्धा है जिसमें भारतीय खिलाड़ी ज्यादातर प्रतिस्पर्धा पेश नहीं करते. पारुल को इस महीने अमेरिका के ओरेगन में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में भी जगह दी गई है. वह महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज में चुनौती पेश करेंगी. उन्होंने पिछले महीने चेन्नई में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज का खिताब जीता था.

किसान परिवार में जन्मीं पारुल चौधरी के घर लगातार लोग बधाई देने पहुंच रहे हैं. माना जा रहा है कि जुलाई महीने के अंत तक पारुल अमेरिका से वापिस लौटेंगी. पारुल वर्तमान में खेल कोटे से रेलवे में सीनियर टीसी के पद पर तैनात हैं.

Athletics  Sound running meet 2022  Parul Choudhary  national record in 3000m  Los Angeles  पारूल चौधरी  भारतीय धाविका  राष्ट्रीय रिकॉर्ड  महिला 3000 मीटर स्पर्धा  साउंड रनिंग मीट
पारुल चौधरी का परिवार

प्रदेश सरकार की तरफ से सीएम योगी आदित्यनाथ ने पारुल को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार देकर भी सम्मानित कर चुके हैं. परिजनों ने ईटीवी भारत को बताया, तमाम प्रतियोगिताओं में पारुल सैंकड़ों मेडल्स अब तक अपने नाम कर चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: सेंटर कोर्ट के कार्यक्रम में विंबलडन पहुंचे रोजर फेडरर

नई दिल्ली: भारतीय धाविका पारुल चौधरी ने लॉस एंजिलिस में साउंड रनिंग मीट के दौरान राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया और महिला 3000 मीटर स्पर्धा में नौ मिनट से कम समय लेने वाली देश की पहली एथलीट बनी. पारुल ने शनिवार रात आठ मिनट 57.19 सेकेंड के समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. स्टीपलचेज की विशेषज्ञ पारुल ने छह साल पहले नई दिल्ली में सूर्या लोंगनाथन के नौ मिनट 4.5 सेकेंड के रिकॉर्ड को तोड़ा.

रेस में पारुल पांचवें स्थान पर चल रही थी, लेकिन अंतिम दो लैप में जोरदार प्रदर्शन करते हुए पोडियम पर जगह बनाने में सफल रही. तीन हजार मीटर गैर ओलंपिक स्पर्धा है जिसमें भारतीय खिलाड़ी ज्यादातर प्रतिस्पर्धा पेश नहीं करते. पारुल को इस महीने अमेरिका के ओरेगन में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में भी जगह दी गई है. वह महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज में चुनौती पेश करेंगी. उन्होंने पिछले महीने चेन्नई में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज का खिताब जीता था.

किसान परिवार में जन्मीं पारुल चौधरी के घर लगातार लोग बधाई देने पहुंच रहे हैं. माना जा रहा है कि जुलाई महीने के अंत तक पारुल अमेरिका से वापिस लौटेंगी. पारुल वर्तमान में खेल कोटे से रेलवे में सीनियर टीसी के पद पर तैनात हैं.

Athletics  Sound running meet 2022  Parul Choudhary  national record in 3000m  Los Angeles  पारूल चौधरी  भारतीय धाविका  राष्ट्रीय रिकॉर्ड  महिला 3000 मीटर स्पर्धा  साउंड रनिंग मीट
पारुल चौधरी का परिवार

प्रदेश सरकार की तरफ से सीएम योगी आदित्यनाथ ने पारुल को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार देकर भी सम्मानित कर चुके हैं. परिजनों ने ईटीवी भारत को बताया, तमाम प्रतियोगिताओं में पारुल सैंकड़ों मेडल्स अब तक अपने नाम कर चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: सेंटर कोर्ट के कार्यक्रम में विंबलडन पहुंचे रोजर फेडरर

Last Updated : Jul 4, 2022, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.