नई दिल्ली: भारतीय धाविका पारुल चौधरी ने लॉस एंजिलिस में साउंड रनिंग मीट के दौरान राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया और महिला 3000 मीटर स्पर्धा में नौ मिनट से कम समय लेने वाली देश की पहली एथलीट बनी. पारुल ने शनिवार रात आठ मिनट 57.19 सेकेंड के समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. स्टीपलचेज की विशेषज्ञ पारुल ने छह साल पहले नई दिल्ली में सूर्या लोंगनाथन के नौ मिनट 4.5 सेकेंड के रिकॉर्ड को तोड़ा.
रेस में पारुल पांचवें स्थान पर चल रही थी, लेकिन अंतिम दो लैप में जोरदार प्रदर्शन करते हुए पोडियम पर जगह बनाने में सफल रही. तीन हजार मीटर गैर ओलंपिक स्पर्धा है जिसमें भारतीय खिलाड़ी ज्यादातर प्रतिस्पर्धा पेश नहीं करते. पारुल को इस महीने अमेरिका के ओरेगन में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में भी जगह दी गई है. वह महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज में चुनौती पेश करेंगी. उन्होंने पिछले महीने चेन्नई में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज का खिताब जीता था.
-
#NationalRecord Alert 🚨#ParulChaudhary clocked 8:57.19 in women’s 3000m at UA Sunset Tour, LA to set the New NR by breaking the 6-yr old NR (9:04.5) of Suriya Loganathan
— SAI Media (@Media_SAI) July 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
She was trailing at 5th spot but gained momentum in last 2 laps to finish 3rd on the podium #Athletics pic.twitter.com/YYUrgu4oql
">#NationalRecord Alert 🚨#ParulChaudhary clocked 8:57.19 in women’s 3000m at UA Sunset Tour, LA to set the New NR by breaking the 6-yr old NR (9:04.5) of Suriya Loganathan
— SAI Media (@Media_SAI) July 3, 2022
She was trailing at 5th spot but gained momentum in last 2 laps to finish 3rd on the podium #Athletics pic.twitter.com/YYUrgu4oql#NationalRecord Alert 🚨#ParulChaudhary clocked 8:57.19 in women’s 3000m at UA Sunset Tour, LA to set the New NR by breaking the 6-yr old NR (9:04.5) of Suriya Loganathan
— SAI Media (@Media_SAI) July 3, 2022
She was trailing at 5th spot but gained momentum in last 2 laps to finish 3rd on the podium #Athletics pic.twitter.com/YYUrgu4oql
किसान परिवार में जन्मीं पारुल चौधरी के घर लगातार लोग बधाई देने पहुंच रहे हैं. माना जा रहा है कि जुलाई महीने के अंत तक पारुल अमेरिका से वापिस लौटेंगी. पारुल वर्तमान में खेल कोटे से रेलवे में सीनियर टीसी के पद पर तैनात हैं.
प्रदेश सरकार की तरफ से सीएम योगी आदित्यनाथ ने पारुल को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार देकर भी सम्मानित कर चुके हैं. परिजनों ने ईटीवी भारत को बताया, तमाम प्रतियोगिताओं में पारुल सैंकड़ों मेडल्स अब तक अपने नाम कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: सेंटर कोर्ट के कार्यक्रम में विंबलडन पहुंचे रोजर फेडरर