कन्नूरः फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) से पहले दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के प्रशंसकों द्वारा यहां पनूर इलाके में सड़क किनारे लगाए गए पुर्तगाल (Portugal) के ध्वज को कथित तौर पर नष्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इस यूरोपीय देश का ध्वज फाड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. कुछ का दावा है कि यह व्यक्ति कथित तौर पर भाजपा का समर्थक है और उसने गलती से यह राजनीतिक पार्टी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) का ध्वज समझ लिया था.
एसडीपीआई (SDPI) को प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) ने एक दशक पहले गठित किया था. पुलिस ने हालांकि कहा कि यह व्यक्ति भले ही भाजपा का समर्थक हो सकता है लेकिन उसने नशे की हालत में यह हरकत की. कतर में होने वाले फीफा विश्व कप से पहले केरल में फुटबॉल का शुमार चढ़ गया है. विश्व कप की शुरुआत 20 नवंबर से होगी जिसमें दुनिया की 32 टीमें भाग लेंगी. लगभग एक महीने तक ये टूर्नामेंट चलेगा जिसमें 64 लीग मैच होंगे. 18 दिसंबर को फाइनल मैच होगा. कतर के आठ खेल स्टेडियम में फुटबॉल मैच का आयोजन होगा.
इसे भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा: दिल्ली को पांच साल बाद मिल सकती है टेस्ट की मेजबानी
भारत की टीम फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकीं थी लेकिन देश में फुचबॉल का नशा लोगों पर छाया हुआ है. फीफा विश्व कप का ये 22 वां संस्करण है जिसमें 3585 करोड़ की पुरस्कार राशि दी जाएगी. विजेता टीम को 342 करोड़ और विजेता टीम को 244 करोड़ की राशि मिलेगी. वहीं सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को 220 करोड़ रुपए मिलेंगे.
(पीटीआई-भाषा)