ETV Bharat / sports

वीजा विवाद जारी रहने के बावजूद ऑस्ट्रेलियन ओपन के ड्रा में शामिल हुए जोकोविच - Sports News

ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए ड्रॉ निकाल दिया गया है, गत विजेता नोवाक जोकोविच हमवतन सर्बिया के ही मियोमिर केक्मानोविच से 17 जनवरी को पहले राउंड में भिड़ेंगे. हालांकि अभी भी नोवाक जोकोविच के ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने को लेकर संशय बरकरार है.

Djokovic in Australian Open  Novak Djokovic  Australian Open  visa dispute  वीजा विवाद  नोवाक जोकोविच  आस्ट्रेलियाई ओपन ड्रॉ  खेल समाचार  Sports News  टेनिस खिलाड़ी
Djokovic in Australian Open
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 2:58 PM IST

मेलबर्न: दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को बृहस्पतिवार को आस्ट्रेलियाई ओपन ड्रॉ में शामिल किया गया है. हालांकि कोरोना वायरस का टीका नहीं लगवाने के कारण वह अभी भी सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं कि उन्हें निष्कासित किया जाएगा या खेलने का मौका मिलेगा.

इस ऊहापोह के बावजूद आस्ट्रेलियाई ओपन आयोजकों ने उन्हें ड्रॉ में रखा है. उन्हें पहले दौर में दुनिया के 78वें नंबर के खिलाड़ी सर्बिया के ही मियोमीर केसमानोविच से खेलना है. जोकोविच का पिछले सप्ताह मेलबर्न पहुंचने पर वीजा रद्द हो गया था, चूंकि कोरोना टीकाकरण नियमों में मेडिकल छूट के लिए जरूरी मानदंडों पर वह खरे नहीं उतर रहे थे. उन्होंने बाद में कानूनी लड़ाई जीती और उनका वीजा बहाल हुआ.

यह भी पढ़ें: Hot Mic: टीवी एंकरों ने ऑफ-एयर जोकोविच की खिल्ली उड़ाई, वीडियो वायरल

आव्रजन मंत्री एलेक्स हॉके अदालत के फैसले के खिलाफ अपने व्यक्तिगत अधिकार का प्रयोग करके वीजा रद्द करने पर विचार कर रहे हैं. प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने राष्ट्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है, जिससे फैसला आने की संभावना लग रही है. अटकलें तब तेज हो गईं, जब साल के पहले ग्रैंडस्लैम के लिए ड्रॉ 75 मिनट के लिये टाल दिया गया. महिला और पुरुष वर्ग के ड्रॉ स्थानीय समयानुसार दोपहर तीन बजे निकाले जाने थे, लेकिन टूर्नामेंट अधिकारी ने बताया कि आगामी सूचना तक इसे टाल दिया गया है. आस्ट्रेलियाई ओपन सोमवार से शुरू हो रहा है.

यह भी पढ़ें: नोवाक जोकोविच ने स्पष्टीकरण दिया, ऑस्ट्रेलियाई वीजा को लेकर अब भी स्थिति अस्पष्ट

मौरिसन ने बैठक के बाद जोकोविच के मामले में कहा, यह आव्रजन मंत्री का विशेषाधिकार है और मैं इस पर इस समय आगे कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. आस्ट्रेलिया ओपन के टूर्नामेंट निदेशक क्रेग टिले ने भी ड्रॉ निकाले जाने के बाद इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. इस बीच जोकोविच ने पृथकवास होटल से बाहर आने के बाद रॉड लावेर एरेना में अभ्यास जारी रखा है. उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक बयान में स्वीकार किया कि उनके आस्ट्रेलियाई यात्रा विवरण फॉर्म में गलत जानकारी दी गई है.

फॉर्म में गलत जानकारी देना भी उनके निष्कासन का कारण बन सकता है. ऐसा होने पर वह अगले तीन साल आस्ट्रेलिया नहीं आ सकेंगे. यह उनके लिए करारा झटका होगा. क्योंकि अपने 20 ग्रैंडस्लैम में से नौ उन्होंने यही जीते हैं.

मेलबर्न: दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को बृहस्पतिवार को आस्ट्रेलियाई ओपन ड्रॉ में शामिल किया गया है. हालांकि कोरोना वायरस का टीका नहीं लगवाने के कारण वह अभी भी सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं कि उन्हें निष्कासित किया जाएगा या खेलने का मौका मिलेगा.

इस ऊहापोह के बावजूद आस्ट्रेलियाई ओपन आयोजकों ने उन्हें ड्रॉ में रखा है. उन्हें पहले दौर में दुनिया के 78वें नंबर के खिलाड़ी सर्बिया के ही मियोमीर केसमानोविच से खेलना है. जोकोविच का पिछले सप्ताह मेलबर्न पहुंचने पर वीजा रद्द हो गया था, चूंकि कोरोना टीकाकरण नियमों में मेडिकल छूट के लिए जरूरी मानदंडों पर वह खरे नहीं उतर रहे थे. उन्होंने बाद में कानूनी लड़ाई जीती और उनका वीजा बहाल हुआ.

यह भी पढ़ें: Hot Mic: टीवी एंकरों ने ऑफ-एयर जोकोविच की खिल्ली उड़ाई, वीडियो वायरल

आव्रजन मंत्री एलेक्स हॉके अदालत के फैसले के खिलाफ अपने व्यक्तिगत अधिकार का प्रयोग करके वीजा रद्द करने पर विचार कर रहे हैं. प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने राष्ट्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है, जिससे फैसला आने की संभावना लग रही है. अटकलें तब तेज हो गईं, जब साल के पहले ग्रैंडस्लैम के लिए ड्रॉ 75 मिनट के लिये टाल दिया गया. महिला और पुरुष वर्ग के ड्रॉ स्थानीय समयानुसार दोपहर तीन बजे निकाले जाने थे, लेकिन टूर्नामेंट अधिकारी ने बताया कि आगामी सूचना तक इसे टाल दिया गया है. आस्ट्रेलियाई ओपन सोमवार से शुरू हो रहा है.

यह भी पढ़ें: नोवाक जोकोविच ने स्पष्टीकरण दिया, ऑस्ट्रेलियाई वीजा को लेकर अब भी स्थिति अस्पष्ट

मौरिसन ने बैठक के बाद जोकोविच के मामले में कहा, यह आव्रजन मंत्री का विशेषाधिकार है और मैं इस पर इस समय आगे कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. आस्ट्रेलिया ओपन के टूर्नामेंट निदेशक क्रेग टिले ने भी ड्रॉ निकाले जाने के बाद इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. इस बीच जोकोविच ने पृथकवास होटल से बाहर आने के बाद रॉड लावेर एरेना में अभ्यास जारी रखा है. उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक बयान में स्वीकार किया कि उनके आस्ट्रेलियाई यात्रा विवरण फॉर्म में गलत जानकारी दी गई है.

फॉर्म में गलत जानकारी देना भी उनके निष्कासन का कारण बन सकता है. ऐसा होने पर वह अगले तीन साल आस्ट्रेलिया नहीं आ सकेंगे. यह उनके लिए करारा झटका होगा. क्योंकि अपने 20 ग्रैंडस्लैम में से नौ उन्होंने यही जीते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.