दुबई: सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच का दुबई पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. वह दुबई एक्सपो में भी शिरकत करने पहुंचे. जोकोविच कोरोना से बचाव के तौर पर वैक्सीन नहीं लगवाने के कारण ऑस्ट्रेलिया ओपन नहीं खेल सके थे. वह अब दुबई में ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप का हिस्सा बनेंगे.
बता दें, जोकोविच ने दुबई एक्सपो-2020 में सर्बिया के पवेलियन का भी दौरा किया. इस दौरान उनके कई फैंस के बीच तस्वीरें क्लिक कराने की होड़ भी नजर आई. जोकोविच ने प्रशंसकों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई. पवेलियन में उनकी चैरिटी नोवाक जोकोविच फाउंडेशन के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था. यह फाउंडेशन सर्बिया में बाल शिक्षा के लिए काम करता है.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने लगातार तीसरे वनडे में भारत को हराया
गौरतलब है, दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी जोकोविच ने हाल में कहा था कि वह कोरोना वैक्सीन के खिलाफ नहीं हैं. अगर उन्हें टीका लगाने के लिए मजबूर किया गया तो वह इसकी कीमत चुकाने को भी तैयार हैं. भले ही उन्हें ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ही क्यों ना छोड़ना पड़े. हाल में उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन का हिस्सा नहीं बनने दिया गया था.