ETV Bharat / sports

आईसीसी महिला विश्व कप के कार्यक्रमों में नहीं होगा कोई बदलाव

महिला विश्व कप का आयोजन 4 मार्च से न्यूजीलैंड में कराया जाना है, जिसमें टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में मेजबान का सामना वेस्टइंडीज से होगा.

Women World Cup  Sports news  Cricket news  ICC women world cup  ICC women world cup 2022  Cricket World Cup women in covid
Women World Cup
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 7:19 PM IST

दुबई: आईसीसी महिला वनडे विश्व कप की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आंद्रिया नेल्सन ने शुक्रवार को कहा, मेजबान देश न्यूजीलैंड में हाल में कोविड-19 के वैरिएंट ओमिक्रोन के फैलने के बावजूद टूर्नामेंट के कार्यक्रम या स्थलों की संख्या में कोई बदलाव नहीं होगा. महिला विश्व कप का आयोजन चार मार्च से न्यूजीलैंड में कराया जाना है, जिसमें टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में मेजबान का सामना वेस्टइंडीज से होगा.

न्यूजीलैंड में हालांकि हाल में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी आई है, जिससे कई पाबंदियां भी लगाई गई हैं. नेल्सन ने कहा, हम यहां पिछले कुछ समय से साल 2022 में विश्व कप की मेजबानी की तैयारी कर रहे हैं, जिसे पहले साल 2021 में कराया जाना था. हम निर्धारित समय के अनुसार ही चल रहे हैं और तौरंगा में शुरूआती मैच से 35 दिन और क्राइस्टचर्च में हेगले ओवल में फाइनल से 66 दिन दूर हैं.

यह भी पढ़ें: Video: क्रिकेटर्स की गलियों में 'पुष्पा' का बुखार, यूं करते दिखे डांस

उन्होंने शुक्रवार की सुबह चुनिंदा पत्रकारों के ग्रुप से कहा, पहली बात तो टूर्नामेंट का कार्यक्रम वही है और जिसमें न्यूजीलैंड में कई स्थल पर मैच खेले जाने हैं. उन्होंने कहा, हम जैव सुरक्षित माहौल के बारे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ काम कर रहे हैं. लेकिन टूर्नामेंट योजनानुसार पूरे देश में ही आयोजित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: U-19 WC: क्वॉर्टर फाइनल में बांग्लादेश से भिड़ने को तैयार है टीम इंडिया

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने गुरुवार को कोविड-19 संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए कुछ पुरुष और महिला टूर्नामेंट में कुछ बदलाव की घोषणा की थी, ताकि टीमों को ज्यादा यात्रा नहीं करनी पड़ें. लेकिन महिला विश्व कप के लिए कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, जिसके मैच छह स्थल तौरंगा, डुनेडिन, हैमिल्टन, वेलिंगटन, ऑकलैंड और क्राइस्टचर्च में ही खेले जाएंगे.

दुबई: आईसीसी महिला वनडे विश्व कप की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आंद्रिया नेल्सन ने शुक्रवार को कहा, मेजबान देश न्यूजीलैंड में हाल में कोविड-19 के वैरिएंट ओमिक्रोन के फैलने के बावजूद टूर्नामेंट के कार्यक्रम या स्थलों की संख्या में कोई बदलाव नहीं होगा. महिला विश्व कप का आयोजन चार मार्च से न्यूजीलैंड में कराया जाना है, जिसमें टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में मेजबान का सामना वेस्टइंडीज से होगा.

न्यूजीलैंड में हालांकि हाल में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी आई है, जिससे कई पाबंदियां भी लगाई गई हैं. नेल्सन ने कहा, हम यहां पिछले कुछ समय से साल 2022 में विश्व कप की मेजबानी की तैयारी कर रहे हैं, जिसे पहले साल 2021 में कराया जाना था. हम निर्धारित समय के अनुसार ही चल रहे हैं और तौरंगा में शुरूआती मैच से 35 दिन और क्राइस्टचर्च में हेगले ओवल में फाइनल से 66 दिन दूर हैं.

यह भी पढ़ें: Video: क्रिकेटर्स की गलियों में 'पुष्पा' का बुखार, यूं करते दिखे डांस

उन्होंने शुक्रवार की सुबह चुनिंदा पत्रकारों के ग्रुप से कहा, पहली बात तो टूर्नामेंट का कार्यक्रम वही है और जिसमें न्यूजीलैंड में कई स्थल पर मैच खेले जाने हैं. उन्होंने कहा, हम जैव सुरक्षित माहौल के बारे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ काम कर रहे हैं. लेकिन टूर्नामेंट योजनानुसार पूरे देश में ही आयोजित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: U-19 WC: क्वॉर्टर फाइनल में बांग्लादेश से भिड़ने को तैयार है टीम इंडिया

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने गुरुवार को कोविड-19 संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए कुछ पुरुष और महिला टूर्नामेंट में कुछ बदलाव की घोषणा की थी, ताकि टीमों को ज्यादा यात्रा नहीं करनी पड़ें. लेकिन महिला विश्व कप के लिए कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, जिसके मैच छह स्थल तौरंगा, डुनेडिन, हैमिल्टन, वेलिंगटन, ऑकलैंड और क्राइस्टचर्च में ही खेले जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.