ETV Bharat / sports

शाबाश 'भाला उस्ताद'! वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत को 19 साल बाद दिलाया मेडल

अमेरिका के यूजीन में खेली जा रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में ओलंपिक के गोल्डन बॉय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीत लिया है. उनका मुकाबला ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स से था. एंडरसन ने गोल्ड जीता है. इस चैम्पियनशिप में नीरज के अलावा रोहित यादव भी फाइनल में उतरे थे.

Neeraj Chopra Silver medal  Men Javelin Final  World Championships  World Athletics Championship  वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप  जेवलिन थ्रो फाइनल  नीरज चोपड़ा  सिल्वर मेडल  नीरज चोपड़ा कौन मेडल जीते  नीरज चोपड़ा हैं कौन  खेल समाचार  भाला फेंक खिलाड़ी  Sports News
Neeraj Chopra Silver medal Men Javelin Final World Championships World Athletics Championship वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप जेवलिन थ्रो फाइनल नीरज चोपड़ा सिल्वर मेडल नीरज चोपड़ा कौन मेडल जीते नीरज चोपड़ा हैं कौन खेल समाचार भाला फेंक खिलाड़ी Sports News
author img

By

Published : Jul 24, 2022, 8:59 AM IST

यूजीन: ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जैवलिन थ्रो इवेंट का सिल्वर मेडल जीतते हुए इतिहास रच दिया. वह इस इवेंट में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने. उन्होंने 88.13 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ सिल्वर मेडल अपनी झोली में डाला. इस तरह 19 साल बाद भारत को टूर्नामेंट में मेडल मिला है. इससे पहले साल 2003 में लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जॉर्ज ने विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

नीरज चोपड़ा का पहला अटेम्प्ट फाउल रहा, जबकि दूसरे अटेम्प्ट में उनहोंने 82.39 मीटर का थ्रो किया. यह उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी दूर था. दूसरी ओर, ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने पहले ही अटेम्प्ट में 90 मीटर को पार कर लिया. उन्होंने लगातार तीन अटेम्प्ट में 90.46, 90.21 और 90.46 मीटर का थ्रो करते हुए अपना मेडल लगभग पक्का कर लिया था.

  • What a champion, what an athlete!#Oregon2022,JavelinThrow,88.13m

    First ever silver medal in Athletics at the World Championships for #India

    Second only to win a medal at the WCH for India after long jump legend Anju Bobby George (Bronze, Paris 2003,6.70m)@g_rajaraman pic.twitter.com/cHFP3KdnBv

    — Athletics Federation of India (@afiindia) July 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नीरज ने तीसरे अटेम्प्ट में अपने प्रदर्शन में सुधार किया. उन्होंने 86.37 मीटर का थ्रो करते हुए चौथे नंबर पर पहुंच गए. भारतीय स्टार ने चौथे राउंड में 88.13 मीटर का थ्रो करते हुए दूसरा नंबर पा लिया. नीरज का यह ओलिंपिक से भी बेहतर प्रदर्शन था. उन्होंने ओलंपिक में 87.58 मीटर का जैवलिन थ्रो करते हए गोल्ड मेडल जीता था. अब चेक रिपब्लिक के जेकुब वाद्लेज तीसरे नंबर पर पहुंच गए थे, छठे राउंड में वह फाउल कर गए.

यह भी पढ़ें: World Athletics Championship: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, जीता सिल्वर मेडल

वह 5वें राउंड में वह फाउल कर बैठे, लेकिन अच्छी बात यह रही कि जेकुब 81.31 मीटर ही फेंक सके. दूसरी ओर, ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स को गोल्ड मेडल मिला, जिन्होंने लगातार दूसरे बड़े इवेंट में नीरज से गोल्ड छीना है.

बताते चलें, एंडरसन पीटर्स कई बार नीरज चोपड़ा से पटखनी खा चुके हैं, लेकिन इस साल वह बेहतरीन लय में हैं. स्टॉकहोम डायमंड लीग में नीरज और पीटर्स की भिड़ंत हुई. 89.94 मीटर का थ्रो कर नीरज ने नेशनल रिकॉर्ड बनाया, लेकिन पीटर्स ने 90.31 मीटर का थ्रो किया और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. नीरज चोपड़ा को सिल्वर से संतोष करना पड़ा. इसी साल दोहा डायमंड लीग में एंडरसन पीटर्स ने 93.07 मीटर का थ्रो कर दिया था.

यूजीन: ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जैवलिन थ्रो इवेंट का सिल्वर मेडल जीतते हुए इतिहास रच दिया. वह इस इवेंट में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने. उन्होंने 88.13 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ सिल्वर मेडल अपनी झोली में डाला. इस तरह 19 साल बाद भारत को टूर्नामेंट में मेडल मिला है. इससे पहले साल 2003 में लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जॉर्ज ने विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

नीरज चोपड़ा का पहला अटेम्प्ट फाउल रहा, जबकि दूसरे अटेम्प्ट में उनहोंने 82.39 मीटर का थ्रो किया. यह उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी दूर था. दूसरी ओर, ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने पहले ही अटेम्प्ट में 90 मीटर को पार कर लिया. उन्होंने लगातार तीन अटेम्प्ट में 90.46, 90.21 और 90.46 मीटर का थ्रो करते हुए अपना मेडल लगभग पक्का कर लिया था.

  • What a champion, what an athlete!#Oregon2022,JavelinThrow,88.13m

    First ever silver medal in Athletics at the World Championships for #India

    Second only to win a medal at the WCH for India after long jump legend Anju Bobby George (Bronze, Paris 2003,6.70m)@g_rajaraman pic.twitter.com/cHFP3KdnBv

    — Athletics Federation of India (@afiindia) July 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नीरज ने तीसरे अटेम्प्ट में अपने प्रदर्शन में सुधार किया. उन्होंने 86.37 मीटर का थ्रो करते हुए चौथे नंबर पर पहुंच गए. भारतीय स्टार ने चौथे राउंड में 88.13 मीटर का थ्रो करते हुए दूसरा नंबर पा लिया. नीरज का यह ओलिंपिक से भी बेहतर प्रदर्शन था. उन्होंने ओलंपिक में 87.58 मीटर का जैवलिन थ्रो करते हए गोल्ड मेडल जीता था. अब चेक रिपब्लिक के जेकुब वाद्लेज तीसरे नंबर पर पहुंच गए थे, छठे राउंड में वह फाउल कर गए.

यह भी पढ़ें: World Athletics Championship: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, जीता सिल्वर मेडल

वह 5वें राउंड में वह फाउल कर बैठे, लेकिन अच्छी बात यह रही कि जेकुब 81.31 मीटर ही फेंक सके. दूसरी ओर, ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स को गोल्ड मेडल मिला, जिन्होंने लगातार दूसरे बड़े इवेंट में नीरज से गोल्ड छीना है.

बताते चलें, एंडरसन पीटर्स कई बार नीरज चोपड़ा से पटखनी खा चुके हैं, लेकिन इस साल वह बेहतरीन लय में हैं. स्टॉकहोम डायमंड लीग में नीरज और पीटर्स की भिड़ंत हुई. 89.94 मीटर का थ्रो कर नीरज ने नेशनल रिकॉर्ड बनाया, लेकिन पीटर्स ने 90.31 मीटर का थ्रो किया और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. नीरज चोपड़ा को सिल्वर से संतोष करना पड़ा. इसी साल दोहा डायमंड लीग में एंडरसन पीटर्स ने 93.07 मीटर का थ्रो कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.