नई दिल्ली: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) इन दिनों स्विट्जरलैंड में छुट्टियों का मजा ले रहे हैं. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा चोटिल हो गए थे. इसी वजह से उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं लिया था. हालांकि, उन्होंने अपनी ग्रोइन इंजरी से शानदार वापसी करते हुए ज्यूरिख में डायमंड लीग फाइनल्स का खिताब जीता. मेहनत करने के बीच में वो आराम का मौका नहीं छोड़ते और जैसे ही फुर्सत मिलती है तो घूमने निकल जाते हैं. ऐसा ही कुछ उन्होंने डायमंड लीग के बाद किया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
नीरज ने अपनी छुट्टियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह स्विटजरलैंड में बर्फ पर भी जैवलिन थ्रो करते दिखाई दे रहे हैं. फोटोज में वह बर्फ पर भाला गाढ़कर खड़े हैं और बर्फ पर भाला भी फेंकते हुए भी नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वह स्काईडाइविंग भी कर रहे हैं. नीरज आसमान में पैराशूट खोलकर जमीन पर आसानी से लैंड करते नजर आ रहे हैं. नीरज ने पोस्ट किए गए वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि 'आसमान की कोई सीमा नहीं है.'
बीते हफ्ते डायमंड लीग फाइनल्स में नीरज की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. उनका पहला प्रयास फाउल था, लेकिन अपने दूसरे प्रयास में 88.44 मीटर भाला फेंक कर वह शीर्ष पर पहुंच गए. यह उनके करियर का चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, जो आखिर में उन्हें गोल्ड मेडल दिला गया.
यह भी पढ़ें: World Wrestling Championships: विनेश बनीं दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान