ETV Bharat / sports

मोहन बागान ने पॉल पोग्बा के बड़े भाई फ्लोरेंटिन से करार किया - फ्लोरेंटिन पोग्बा

फ्लोरेंटिन पोग्बा जो 2018 विश्व कप विजेता फ्रांस टीम के मिडफील्डर पॉल पोग्बा के भाई हैं. क्लब इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की ए लीग के स्टार डिफेंडर ब्रैंडन हामिल से करार कर चुका है जिससे सितंबर में एएफसी कप अंतरक्षेत्रीय सेमीफाइनल में उनका रक्षण मजबूत होगा.

football news in hindi  ISL  Mohun Bagan  इंडियन सुपर लीग  आईएसएल  एटीके मोहन बागान  फ्लोरेंटिन पोग्बा  पॉल पोग्बा
Pogba Brothers
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 1:32 PM IST

कोलकाता: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब एटीके मोहन बागान (एटीकेएमबी) ने शनिवार को सेंटर बैक फ्लोरेंटिन पोग्बा से करार किया जो 2018 विश्व कप विजेता फ्रांस टीम के मिडफील्डर पॉल पोग्बा के भाई हैं.

इकतीस साल के पोग्बा ने क्लब के बयान में कहा, एटीके मोहन बागान जैसे बड़े क्लब के साथ जुड़कर अच्छा महसूस हो रहा है. मुझे गर्व हो रहा है. क्लब की विरासत इसकी जर्सी है और मैं हरी और महरून रंग की जर्सी पहनने के लिए बेताब हूं.

उन्होंने कहा, यह मेरे लिए एक नई चुनौती है. इससे मुझे देश, नई चैम्पियनशिप और कई क्लबों को जानने का मौका मिलेगा. यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.

यह भी पढ़ें: अभिषेक-ज्योति की जोड़ी ने तीरंदाजी विश्व कप में भारत के लिए पहला मिश्रित मिश्रित टीम स्वर्ण जीता

क्लब इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की ए लीग के स्टार डिफेंडर ब्रैंडन हामिल से करार कर चुका है जिससे सितंबर में एएफसी कप अंतरक्षेत्रीय सेमीफाइनल में उनका रक्षण मजबूत होगा.

कोलकाता: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब एटीके मोहन बागान (एटीकेएमबी) ने शनिवार को सेंटर बैक फ्लोरेंटिन पोग्बा से करार किया जो 2018 विश्व कप विजेता फ्रांस टीम के मिडफील्डर पॉल पोग्बा के भाई हैं.

इकतीस साल के पोग्बा ने क्लब के बयान में कहा, एटीके मोहन बागान जैसे बड़े क्लब के साथ जुड़कर अच्छा महसूस हो रहा है. मुझे गर्व हो रहा है. क्लब की विरासत इसकी जर्सी है और मैं हरी और महरून रंग की जर्सी पहनने के लिए बेताब हूं.

उन्होंने कहा, यह मेरे लिए एक नई चुनौती है. इससे मुझे देश, नई चैम्पियनशिप और कई क्लबों को जानने का मौका मिलेगा. यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.

यह भी पढ़ें: अभिषेक-ज्योति की जोड़ी ने तीरंदाजी विश्व कप में भारत के लिए पहला मिश्रित मिश्रित टीम स्वर्ण जीता

क्लब इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की ए लीग के स्टार डिफेंडर ब्रैंडन हामिल से करार कर चुका है जिससे सितंबर में एएफसी कप अंतरक्षेत्रीय सेमीफाइनल में उनका रक्षण मजबूत होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.