नई दिल्ली: मेहुली घोष और शाहू तुषार माने ने कोरिया के चांगवन में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप राइफल में भारत को दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया, जब 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम में हंगरी के एज्टर मेजारोस और इस्तवान पेनी को 17-13 से हराया.
इस प्रकार भारत ने कुल दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक के साथ पदक तालिका में संयुक्त रूप से दूसरा स्थान पक्का किया. अर्जुन बबूता ने 10 मीटर एयर राइफल पुरुष प्रतियोगिता में तीसरे दिन भारत का पहला स्वर्ण पदक जीता था. सर्बिया तीन स्वर्ण के साथ तालिका में सबसे आगे है, जबकि चीन समान पदक के साथ भारत के साथ दूसरे स्थान पर है. भारत के दोनों स्वर्ण ओलंपिक स्पर्धाओं में आए हैं. बुधवार शूटिंग करते हुए मेहुली और शाहू को हंगेरियन से कड़ा मुकाबला करना पड़ा और आखिरकार उन्हें हराने में कामयाब रहे.
यह भी पढ़ें: Singapore open: श्रीकांत दुनिया के 77वें नंबर वाले खिलाड़ी से हारे, सिंधु दूसरे राउंड में
संयोग से मेहुली और शाहू दोनों ने साल 2018 ब्यूनस आयर्स युवा ओलंपिक गेम्स में एयर राइफल में व्यक्तिगत रजत पदक जीते थे. तब से, जबकि मेहुली को इस स्तर पर कुछ सफलता मिली है. यह शाहू की सीनियर टीम की शुरूआत थी और इस तरह भारत के लिए उनका पहला सीनियर आईएसएसएफ पदक था. पृथ्वीराज तोंडईमन, विवान कपूर और भौनीश मेंदीरत्ता की मेन्स ट्रैप टीम ने भी स्वर्ण पदक मैच में स्लोवाकिया से 2-6 से हारकर दिन में रजत पदक से संतुष्ट करना पड़ा. इन तीनों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंचने के लिए क्रमश: 213 और 629.7 के संयुक्त स्कोर के साथ पहला और दूसरा क्वालीफिकेशन चरण जीत लिया.