ETV Bharat / sports

एमबापे तीसरी बार फ्रांसीसी लीग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए, मैनचेस्टर ने ड्रा खेला

एमबापे ने फ्रांसीसी लीग में सर्वाधिक 25 गोल करके पीएसजी को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने सभी प्रतियोगिताओं में कुल 36 गोल किए. रियाद ने इस सत्र में इससे पहले सात अवसरों पर पेनल्टी को गोल में बदला था. लेकिन 86वें मिनट में उनका शॉट बचा लिया गया, जिससे सिटी को वेस्ट हैम से 2-2 से ड्रा खेलकर अंक बांटने पड़े.

author img

By

Published : May 16, 2022, 5:49 PM IST

Mbappe was voted  best player  French league  PSG  EPL  manchester city  west ham  पेरिस सेंट जर्मेन  काइलन एमबापे  फ्रांसीसी फुटबॉल लीग  सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी  इंग्लिश प्रीमियर लीग  मैनचेस्टर सिटी  वेस्ट हैम
kylian mbappe

पेरिस: पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के स्ट्राइकर काइलन एमबापे को उनके करियर में तीसरी बार फ्रांसीसी फुटबॉल लीग का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में एमबापे अपने भविष्य को लेकर पूछे गये सवालों को टाल गए. पीएसजी के साथ उनका अनुबंध अगले महीने समाप्त हो रहा है और माना जा रहा है कि इसके बाद वह रियल मैड्रिड से जुड़ेंगे.

एमबापे ने फ्रांसीसी लीग में सर्वाधिक 25 गोल करके पीएसजी को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने सभी प्रतियोगिताओं में कुल 36 गोल किए. इस 23 वर्षीय फ्रांसीसी खिलाड़ी ने इससे पहले 2019 और 2021 में भी लीग का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार हासिल किया था.

मैनचेस्टर ने मैच ड्रा खेला, ईपीएल में खिताबी दौड़ बरकरार

मैनचेस्टर सिटी इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता की एक और ट्राफी अपने नाम पर लगभग पक्की करने वाला ही था कि रियाद मेहरेज पेनल्टी पर गोल करने से चूक गए जिससे लिवरपूल की खिताब जीतने की संभावना बरकरार रही.

Mbappe was voted  best player  French league  PSG  EPL  manchester city  west ham  पेरिस सेंट जर्मेन  काइलन एमबापे  फ्रांसीसी फुटबॉल लीग  सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी  इंग्लिश प्रीमियर लीग  मैनचेस्टर सिटी  वेस्ट हैम
Manchester city

रियाद ने इस सत्र में इससे पहले सात अवसरों पर पेनल्टी को गोल में बदला था लेकिन 86वें मिनट में उनका शॉट बचा लिया गया जिससे सिटी को वेस्ट हैम से 2-2 से ड्रा खेलकर अंक बांटने पड़े. इससे उसने सत्र के आखिरी सप्ताह से पहले लिवरपूल पर चार अंक की बढ़त बना दी है.

यह भी पढ़ें: Tennis: जोकोविच बने इटली ओपन चैंपियन, इगा ने तोड़ा सेरेना का रिकॉर्ड

लिवरपूल को अपना अगला मैच मंगलवार को साउथम्पटन से खेलना है. उसे खिताबी दौड़ में बने रहने के लिए इस मैच में कम से कम एक अंक हासिल करना होगा. उसे खिताब के लिए मजबूत दावा पेश करने के लिए जीत की दरकार होगी. अंक बराबर रहने की स्थिति में हालांकि सिटी लाभ की स्थिति में दिख रहा है क्योंकि उसका गोल अंतर लिवरपूल से बेहतर है.

पेरिस: पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के स्ट्राइकर काइलन एमबापे को उनके करियर में तीसरी बार फ्रांसीसी फुटबॉल लीग का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में एमबापे अपने भविष्य को लेकर पूछे गये सवालों को टाल गए. पीएसजी के साथ उनका अनुबंध अगले महीने समाप्त हो रहा है और माना जा रहा है कि इसके बाद वह रियल मैड्रिड से जुड़ेंगे.

एमबापे ने फ्रांसीसी लीग में सर्वाधिक 25 गोल करके पीएसजी को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने सभी प्रतियोगिताओं में कुल 36 गोल किए. इस 23 वर्षीय फ्रांसीसी खिलाड़ी ने इससे पहले 2019 और 2021 में भी लीग का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार हासिल किया था.

मैनचेस्टर ने मैच ड्रा खेला, ईपीएल में खिताबी दौड़ बरकरार

मैनचेस्टर सिटी इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता की एक और ट्राफी अपने नाम पर लगभग पक्की करने वाला ही था कि रियाद मेहरेज पेनल्टी पर गोल करने से चूक गए जिससे लिवरपूल की खिताब जीतने की संभावना बरकरार रही.

Mbappe was voted  best player  French league  PSG  EPL  manchester city  west ham  पेरिस सेंट जर्मेन  काइलन एमबापे  फ्रांसीसी फुटबॉल लीग  सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी  इंग्लिश प्रीमियर लीग  मैनचेस्टर सिटी  वेस्ट हैम
Manchester city

रियाद ने इस सत्र में इससे पहले सात अवसरों पर पेनल्टी को गोल में बदला था लेकिन 86वें मिनट में उनका शॉट बचा लिया गया जिससे सिटी को वेस्ट हैम से 2-2 से ड्रा खेलकर अंक बांटने पड़े. इससे उसने सत्र के आखिरी सप्ताह से पहले लिवरपूल पर चार अंक की बढ़त बना दी है.

यह भी पढ़ें: Tennis: जोकोविच बने इटली ओपन चैंपियन, इगा ने तोड़ा सेरेना का रिकॉर्ड

लिवरपूल को अपना अगला मैच मंगलवार को साउथम्पटन से खेलना है. उसे खिताबी दौड़ में बने रहने के लिए इस मैच में कम से कम एक अंक हासिल करना होगा. उसे खिताब के लिए मजबूत दावा पेश करने के लिए जीत की दरकार होगी. अंक बराबर रहने की स्थिति में हालांकि सिटी लाभ की स्थिति में दिख रहा है क्योंकि उसका गोल अंतर लिवरपूल से बेहतर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.