जकार्ता: भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन शुक्रवार को इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में चीनी ताइपे के चोउ तिएन चेन से हारकर बाहर हो गए. विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता सेन ने दूसरे गेम में अच्छी वापसी की, लेकिन चीनी ताइपे के तीसरी वरीयता प्राप्त चोउ ने निर्णायक गेम में बेहतर खेल दिखाया और एक घंटे से अधिक समय तक चले मैच में 21-16, 12-21, 21-14 से जीत दर्ज की.
बता दें कि सेन की एक महीने से भी कम समय में चोउ के हाथों लगातार दूसरी हार है. थॉमस कप के ग्रुप चरण के दौरान सेन उनसे 19-21, 21-13, 17-21 से हार गए थे. विश्व में चौथे नंबर के खिलाड़ी चोउ ने निर्णायक गेम में लगातार तीन अंक बनाकर ब्रेक तक छह अंक की बढ़त हासिल की और फिर इसे बरकरार रखा.
-
Well fought @lakshya_sen
— SAI Media (@Media_SAI) June 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Comeback Stronger 💪💪
Onwards & Upwards 🔝#IndianSports #IndonesiaMasters2022 #badminton https://t.co/kP6hhV17VN
">Well fought @lakshya_sen
— SAI Media (@Media_SAI) June 10, 2022
Comeback Stronger 💪💪
Onwards & Upwards 🔝#IndianSports #IndonesiaMasters2022 #badminton https://t.co/kP6hhV17VNWell fought @lakshya_sen
— SAI Media (@Media_SAI) June 10, 2022
Comeback Stronger 💪💪
Onwards & Upwards 🔝#IndianSports #IndonesiaMasters2022 #badminton https://t.co/kP6hhV17VN
सेन ने दो मैच प्वाइंट बचाए, लेकिन यह 20 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी 32 वर्षीय चोउ को जीत दर्ज करने से नहीं रोक पाया. इससे पहले गुरुवार (नौ जून) को जकार्ता में लक्ष्य सेन ने क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में डेनमार्क के रासमस गेम्के को सीधे गेम में हराया था.
यह भी पढ़ें: सालेह और केर वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गए