ETV Bharat / sports

3000 मीटर स्टीपलचेस राष्ट्रीय रिकार्डधारी साबले ने 5000 मीटर में रिकॉर्ड बनाया - अविनाश साबले न्यूज़

टोक्यो ओलंपिक में 1500 मीटर का स्वर्ण पदक जीतने वाले नॉर्वे के जैकब इंजेब्रिटसेन ने 13 मिनट 02.03 सेकंड में रेस जीती. साबले अमेरिका के यूजीन में 15 से 24 जुलाई तक होने वाली विश्व चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई कर चुके हैं.

अविनाश साबले
अविनाश साबले
author img

By

Published : May 7, 2022, 12:18 PM IST

Updated : May 7, 2022, 1:22 PM IST

नई दिल्ली: भारत के शीर्ष धावक अविनाश साबले ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में चल रही साउंड रनिंग ट्रैक मीट में पुरूषों के 5000 मीटर वर्ग में 30 साल पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा. साबले के नाम 3000 मीटर स्टीपलचेस का राष्ट्रीय रिकॉर्ड है. टोक्यो ओलंपिक खेल चुके साबले ने अमेरिका में 13 मिनट 25.65 सेकंड का समय निकाला और 12वें स्थान पर रहे. महाराष्ट्र के बीड जिले के 27 वर्षीय इस सैनिक ने बहादुर प्रसाद का 13 मिनट 29.70 सेकंड का रिकॉर्ड तोड़ा जो उन्होंने 1992 में बर्मिंघम में बनाया था.

टोक्यो ओलंपिक में 1500 मीटर का स्वर्ण पदक जीतने वाले नॉर्वे के जैकब इंजेब्रिटसेन ने 13 मिनट 02.03 सेकंड में रेस जीती. साबले अमेरिका के यूजीन में 15 से 24 जुलाई तक होने वाली विश्व चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई कर चुके हैं. भारतीय एथलेटिक्स के मुख्य कोच राधाकृष्णन नायर ने कहा कि हम अविनाश को 3000 और 5000 मीटर दोनों स्पर्धाओं में एशियाई खेलों में उतारने की सोच रहे हैं.

चीन के हांगझोउ में 10 से 15 सितंबर तक होने वाले एशियाई खेल कोरोना मामले बढने के कारण अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिये गए हैं.
पीटीआई

नई दिल्ली: भारत के शीर्ष धावक अविनाश साबले ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में चल रही साउंड रनिंग ट्रैक मीट में पुरूषों के 5000 मीटर वर्ग में 30 साल पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा. साबले के नाम 3000 मीटर स्टीपलचेस का राष्ट्रीय रिकॉर्ड है. टोक्यो ओलंपिक खेल चुके साबले ने अमेरिका में 13 मिनट 25.65 सेकंड का समय निकाला और 12वें स्थान पर रहे. महाराष्ट्र के बीड जिले के 27 वर्षीय इस सैनिक ने बहादुर प्रसाद का 13 मिनट 29.70 सेकंड का रिकॉर्ड तोड़ा जो उन्होंने 1992 में बर्मिंघम में बनाया था.

टोक्यो ओलंपिक में 1500 मीटर का स्वर्ण पदक जीतने वाले नॉर्वे के जैकब इंजेब्रिटसेन ने 13 मिनट 02.03 सेकंड में रेस जीती. साबले अमेरिका के यूजीन में 15 से 24 जुलाई तक होने वाली विश्व चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई कर चुके हैं. भारतीय एथलेटिक्स के मुख्य कोच राधाकृष्णन नायर ने कहा कि हम अविनाश को 3000 और 5000 मीटर दोनों स्पर्धाओं में एशियाई खेलों में उतारने की सोच रहे हैं.

चीन के हांगझोउ में 10 से 15 सितंबर तक होने वाले एशियाई खेल कोरोना मामले बढने के कारण अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिये गए हैं.
पीटीआई

Last Updated : May 7, 2022, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.