ETV Bharat / sports

भारतीय फुटबॉल टीम बहरीन और बेलारूस के खिलाफ खेलेगी फ्रेंडली मैच - Sports News

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम अगले महीने मनामा में 23 और 26 मार्च को बहरीन और बेलारूस के खिलाफ फ्रेंडली मैच खेलेगी.

Indian football team  Bahrain  Belarus  friendly match  भारतीय फुटबॉल टीम  बहरीन  बेलारूस  फ्रेंडली मैच  Sports News  खेल समाचार
Indian football team
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 5:22 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम अगले महीने मनामा में 23 और 26 मार्च को बहरीन और बेलारूस के खिलाफ फ्रेंडली मैच खेलेगी. मैच जून 2022 में होने वाले एएफसी एशियाई कप में भारतीय सीनियर टीम के अभियान की तैयारी का हिस्सा हैं.

मुख्य कोच इगोर स्टिमैक ने कहा, मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए हम जिस तरह के विरोधियों के साथ मुकाबला खेलना चाहते थे, वह हमें मिला नहीं था. लेकिन मुझे बहुत खुशी है कि हमारे पास दो मैच हैं.

यह भी पढ़ें: भारतीय महिला और न्यूजीलैंड महिला के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के शेड्यूल में बदलाव

उन्होंने कहा, हम एएफसी एशियाई कप चीन 2023 के आगामी फाइनल क्वॉलीफाइंग दौर के लिए अच्छी तैयारी करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और ये दोनों मैच हमारी तैयारी प्रक्रिया को काफी आसान बनाएंगे.

यह भी पढ़ें: U-19 CWC: कासिम अकरम ने 'डबल धमाके' से रचा इतिहास, पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराया

कोच ने कहा, बहरीन और बेलारूस दोनों की रैंकिंग हमसे ऊपर है और अगर आईएसएल (इंडियन सुपर लीग) सीजन में हमारे खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और प्रतिस्पर्धी खेल खेलने के साथ सब कुछ ठीक रहा तो हमें तैयार रहना चाहिए. बहरीन फीफा रैंकिंग में 91वें स्थान पर है, जबकि बेलारूस 94वें स्थान पर है. भारत की मौजूदा रैंकिंग 104 है.

नई दिल्ली: भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम अगले महीने मनामा में 23 और 26 मार्च को बहरीन और बेलारूस के खिलाफ फ्रेंडली मैच खेलेगी. मैच जून 2022 में होने वाले एएफसी एशियाई कप में भारतीय सीनियर टीम के अभियान की तैयारी का हिस्सा हैं.

मुख्य कोच इगोर स्टिमैक ने कहा, मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए हम जिस तरह के विरोधियों के साथ मुकाबला खेलना चाहते थे, वह हमें मिला नहीं था. लेकिन मुझे बहुत खुशी है कि हमारे पास दो मैच हैं.

यह भी पढ़ें: भारतीय महिला और न्यूजीलैंड महिला के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के शेड्यूल में बदलाव

उन्होंने कहा, हम एएफसी एशियाई कप चीन 2023 के आगामी फाइनल क्वॉलीफाइंग दौर के लिए अच्छी तैयारी करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और ये दोनों मैच हमारी तैयारी प्रक्रिया को काफी आसान बनाएंगे.

यह भी पढ़ें: U-19 CWC: कासिम अकरम ने 'डबल धमाके' से रचा इतिहास, पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराया

कोच ने कहा, बहरीन और बेलारूस दोनों की रैंकिंग हमसे ऊपर है और अगर आईएसएल (इंडियन सुपर लीग) सीजन में हमारे खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और प्रतिस्पर्धी खेल खेलने के साथ सब कुछ ठीक रहा तो हमें तैयार रहना चाहिए. बहरीन फीफा रैंकिंग में 91वें स्थान पर है, जबकि बेलारूस 94वें स्थान पर है. भारत की मौजूदा रैंकिंग 104 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.