हैमिल्टन: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच तीन वनडे सीरीज का दूसरा मैच हैमिल्टन (Hamilton) में रविवार को सुबह 7 बजे शुरू होगा. न्यूजीलैंड ने भारत को ऑकलैंड में हुए पहले मैच में सात विकेट से हरा दिया था. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. भारत के लिए इस मैच में करो या मरो वाली स्थिति है. टीम को सीरीज में बने रहने के लिए ये मैच जीतना जरूरी है.
हेड टू हेड
भारत, न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच हुए पिछले पांच मैच में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है. भारत का प्रदर्शन भी न्यूजीलैंड की धरती पर अच्छा नहीं रहा है.
शिखर का कप्तान के तौर पर प्रदर्शन
शिखर की कप्तानी में ये 11वां वनडे है, जिसमें भारत को नौ में जीत मिली है और तीन मैच में हार का सामना करना पड़ा है.
भारत का न्यूजीलैंड की धरती पर रिकार्ड
भारत ने न्यूजीलैंड में नौ वनडे सीरीज खेली हैं, जिसमें दो में ही जीत दर्ज की है, जबकि दो सीरीज ड्रॉ रहीं हैं. अगर मैच की बात की जाए तो 43 मैच में से भारतीय टीम 14 मैच जीत सकी है और 26 में उसे हार का सामना करना पड़ा. दोनों देशों के बीच कुल 15 वनडे सीरीज हुई हैं जिसमें भारत ने आठ और न्यूजीलैंड ने पांच में जीत दर्ज की है. दोनों के बीच दो सीरीज ड्रॉ रहीं हैं.
उमरान और अर्शदीप ने किया वनडे में डेब्यू
पहले वनडे में उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह ने डेब्यू किया था. इस मैच में मलिक ने डेवोन कॉनवे दो विकेट लिए थे. वहीं अर्शदीप सिंह कुछ खास नहीं कर पाए.
भारत की संभावित टीम : शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
न्यूजीलैंड की संभावित टीम : फिन एलन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, ए़डम मिल्ने, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन.